Honor ने मार्केट में लांच किया अपना नया स्मार्टफोन, सेल्फी के लिए मिलेगा 50MP कैमरा

ऑनर X8b लॉन्च हो गया है। यह फोन 108 मेगापिक्सल के मेन कैमरा से लैस है। फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कंपनी का यह नया फोन दमदार प्रोसेसर और डिस्प्ले के साथ आता है।
आ गया 108MP कैमरे वाला नया स्मार्टफोन, सेल्फी के लिए मिलेगा 50MP कैमरा, डिस्प्ले भी धांसू
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

ऑनर ने मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन Honor X8b को लॉन्च कर दिया है। ऑनर का यह फोन 108 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ आता है। इसमें सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में ऑफर किया जा रहा डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।

कंपनी के इस नए फोन का लुक जबर्दस्त है। इसे तीन कलर ऑप्शन- मिडनाइट ब्लैक, टाइटेनियम सिल्वर और ग्लैमरस ग्रीन में लॉन्च किया गया है। तो आइए डीटेल में जानते हैं ऑनर के इस नए फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

ऑनर X8b के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में 2412x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और 2000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है।

ऑनर का यह फोन 8जीबी रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट दिया जा रहा है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे लगे हैं। 

इनमें 108 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

फोन में दी गई बैटरी 4500mAh की है, जो 35 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर दे रही है।फोन में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0G और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

ओएस की बात करें तो फोन मैजिक कैप्सूल नोटिफिकेशन फीचर वाले Magic OS 7.2 UI पर काम करता है, जो ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड है। कंपनी ने इस फोन को अभी सऊदी अरब में लॉन्च किया है।

इसकी कीमत 240 डॉलर (करीब 20 हजार रुपये) है। कंपनी ने जल्द ही इस फोन को और मार्केट्स में लॉन्च कर सकती है।   

Share this story