Nothing Phone (2a) ने रचा इतिहास, पहली ही सेल में बेच डाले 1 लाख यूनिट्स
ये फोन Nothing Phone (2a) है जिसको काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। Nothing Phone (2a) की पहली ऑनलाइन सेल 12 मार्च को शुरू हुई और फर्स्ट सेल के दौरान Phone (2a) को बहुत अच्छा रिस्पांस मिला।
Nothing Phone 2a की सेल ने रिकॉर्ड सेल दर्ज की है। नथिंग के सीईओ कार्ल पेई ने खुलासा किया कि पहली सेल बहुत सफल रही और कंपनी ने पहली सेल के दौरान 100,000 से ज्यादा फोन बेचें हैं। कंपनी ने इससे पहले जानकारी दी थी कि Nothing Phone (2a) के 60 मिनट में ही 60,000 फोन बिक चुके हैं।
नथिंग के सीईओ - कार्ल पेई ने एक एक्स यूजर के प्रश्न का जवाब देते हुए बताया है कि नथिंग फोन (2ए) स्मार्टफोन की पहली घंटे की कुल 69,420 फोन बेचें।
Nothing Phone (2a) की कीमत
Nothing Phone (2a) फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में आता है जो 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है। वहीं, इसके अन्य दो वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 25,999 रुपये और 27,999 रुपये है।
Nothing Phone (2a) के फीचर्स
Phone (2a) 6.7 इंच के फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसके साथ पंच-होल डिजाइन मिलेगा। फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह नथिंग का पहला फोन है जो MediaTek के प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ है। इसमें Dimensity 7200 Pro चिपसेट मिलता है। फोन में 12GB तक RAM का सपोर्ट मिलता है, जिसे 20GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।
नथिंग के फोन में भी Glyph इंटरफेस और ट्रांसपैरेंट बैक पैनल है, जो नोटिफिकेशन के आने या फिर चार्जिंग के दौरान ब्लिंक करता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 45W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है।
Phone (2a) के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन OIS कैमरा और 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा दिया गया है।