Nothing Phone 2a Plus: 50MP डुअल कैमरा, 50W फास्ट चार्जिंग, अब Oppo, Vivo का क्या होगा

Nothing Phone 2a Plus: नथिंग ने इंडियन मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन Nothing Phone 2a Plus को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन दो वेरिएंट- 8जीबी+256जीबी और 12जीबी+256जीबी में आता है।
Nothing Phone 2a Plus

Nothing Phone 2a Plus: फोन के 8जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है। वहीं, इसके टॉप-एंड वेरिएंट के लिए आपको 29,999 रुपये खर्च करने होंगे। इसकी सेल 7 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। फोन पर 2 हजार रुपये का का डिस्काउंट भी मिलेगा। फोन ब्लैक और ग्रे कलर ऑप्शन में आता है। इसमें आपको 120Hz के रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ कई धांसू फीचर देखने को मिलेंगे। आइए जानते हैं डीटेल।

Nothing Phone 2a Plus के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में 1080x2412 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1300 निट्स का है और डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में कंपनी गोरिल्ला ग्लास 5 भी दे रही है।

फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में Mali-G610 MC4 GPU के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7350 चिपसेट दिया गया है।

Glyph रियर इंटरफेस वाले इस फोन में फोटोग्राफी के लिए ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 50 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का सैमसंग JN1 सेंसर दे रही है। फोन का मेन कैमका OIS और EIS सपोर्ट के साथ आता है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है, जो 50 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैटरी 56 मिनट में 0 से 100 पर्सेंट तक चार्ज हो जाती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दे रही है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Nothing OS 2.6 पर काम करता है। कंपनी इसे तीन साल तक ऐंड्रॉयड और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट देगी।

Share this story