Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

अब सबकी जेब में होगा 5G स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेगा धांसू कैमरा; OnePlus ने किया ये कमाल

पिछले महीने, वनप्लस ने यूएई में अपना बजट-फ्रेंडली OnePlus Nord N30 SE 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया था।
अब सबकी जेब में होगा 5G स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेगा धांसू कैमरा; OnePlus ने किया ये कमाल  
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

यूएई में नून डॉट कॉम पर फोन AED 599 (करीब 13,600 रुपये) कीमत के साथ लिस्टेड है। अब, एपॉल्स ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में वनप्लस नॉर्ड एन30 एसई की यूरोपीय कीमत का खुलासा कर दिया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, फोन यूरोपीय बाजार में सिंगल स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के साथ आएगा, जिसमें 4GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलेगा और इसकी कीमत EUR 229 के आसपास होने की उम्मीद है जो कि करीब 20 हजार रुपये के बराबर है।

हालांकि यूरोपीय बाजार में फोन की सटीक लॉन्च डेट फिलहाल सामने नहीं आई है लेकिन इसके जल्द ही बाजार में लॉन्च होने की उम्मीद है।

चलिए एक नजर डालते हैं OnePlus Nord N30 SE 5G की खासियत पर:

फोन यूएई में लॉन्च हो चुका है इसलिए इसके स्पेक्स सामने आ चुके हैं। फोन में सेंटर पंच-होल कटआउट के साथ 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 6.72 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है, जो एफएचडी प्लस रिजॉल्यूशन के साथ आता है।

हालांकि, स्मार्टफोन में क्लासिक अलर्ट स्लाइडर और 3.5 एमएम हेडफोन जैक नहीं है।  फोन में पीछे की तरफ एक रैक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी लेंस और 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, फोन में 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है। 

फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर से लैस है। यह चिपसेट, जिसे पहले Vivo Y35i जैसे मॉडलों में देखा गया है, 7nm मैन्युफैक्चरिंग तकनीक का यूज करके बनाया गया है और यह माली-G57 MC2 ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट से लैस है। फोन 5G सपोर्ट के साथ आता है।

यह 4GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। फोन 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी पैक करता है। फोन प्रीइंस्टॉल एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड ऑक्सीजनओएस 13.1 के साथ आता है। फोन में साइड माउंडेट फिंगरप्रिंट स्कैनर है।
 

Share this story