अब 3 दिन तक चलेगा आपका स्मार्टफोन, फोन के खराब होने पर आप खुद ही कर सकेंगे रिपेयर

HMD ग्लोबल ने पिछले साल एक नया बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन- Nokia G22 पेश किया था। अब इस फोन को कंपनी ने एक नए कलर वैरिएंट में पेश किया है। 
अब 3 दिन तक चलेगा आपका स्मार्टफोन, फोन के खराब होने पर आप खुद ही कर सकेंगे रिपेयर
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

इस फोन की खासियत ये है कि फोन के खराब होने पर आप खुद ही घर बैठे फोन की रिपेयर कर पाएंगे। यह फोन पहले से दो कलर ऑप्शन- मेट्योर ग्रे और लैगून ब्लू में आता है। अब कंपनी ने इसे पीच कलर में उपलब्ध किया है।

आज कंपनी ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि यह डिवाइस अब पीच कलर वेरिएंट में भी उपलब्ध कराया जाएगा।Nokia G22 की कीमत
Nokia को 6 जीबी रैम और 2 जीबी वर्चुअल रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध कराया गया था जिसकी कीमत करीब 15,700 रुपये है। 

Nokia G22 की स्पेसिफिकेशन

Nokia G22 फोन में 6.52 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन है। Nokia G22 में Unisoc T606 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है।

नोकिया के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्त सेंसर और तीसर लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट भी है।

Nokia G22 में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक भी है। Nokia G22 में 5050mAh की बैटरी है जिसे लेकर तीन दिनों के बैकअप का दावा है। इसके साथ 20W की फास्ट चार्जिंग भी मिलती है।

Share this story