Nubia Flip 5G : सैमसंग और मोटो को टक्कर देने आया सस्ता 5G फोल्डेबल फोन, कीमत सबके बजट में

Nubia Flip 5G : दमदार स्मार्टफोन के लिए पॉपुलर ब्रांड Nubia ने अपना पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे Nubia Flip 5G नाम दिया है और कंपनी ने इसे बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 (MWC) इवेंट में ZTE में लॉन्च किया है।
Nubia Flip 5G : सैमसंग और मोटो को टक्कर देने आया सस्ता 5G फोल्डेबल फोन, कीमत सबके बजट में
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

Nubia Flip 5G : कंपनी ने इसे अफोर्डेबल प्राइस रेंज में उतारा है, जो सीधे तौर सेगमेंट में पहले से मौजूद सैमसंग, मोटो और ओप्पो फोन्स को टक्कर देता है। इस किफायती कीमत जाकर आप भी खुश हो जाएंगे।

नए Nubia Flip 5G फोन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाले 6.9 इंच फोल्डेबल OLED डिस्प्ले के साथ आता है और यह स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर पर चलता है। फोन में तेज चार्ज होने वाली बैटरी और दमदार कैमरा भी है। जैसा कि हम बता चुके हैं कि फोन का सीधा मुकाबला Samsung Galaxy Z Flip 5, Motorola Razr 40 Ultra और Tecno Phantom V Flip 5G से होने की उम्मीद है।

इतनी है Nubia Flip 5G की कीमत

नूबिया फ्लिप 5G की शुरुआती कीमत 599 डॉलर (लगभग 50,000 रुपये) है। यह शुरुआती कीमत इसे एक बजट फोल्डेबल फोन बनाएगी। बता दें कि सेगमेंट में पहले से मौजूद, Samsung's Galaxy Z Flip 5 की यूएस में शुरुआती कीमत 999 डॉलर (लगभग 82,000 रुपये) है, जबकि Oppo Find N3 Flip की शुरुआती कीमत चीन में CNY 6,799 (लगभग 77,000 रुपये) है। Motorola Razr 40 की शुरुआती कीमत यूरोप में EUR 900 (लगभग 80,000 रुपये) है।

Nubia Flip 5G की रिटेल प्राइस जाहिर तौर पर अलग-अलग बाजारों में अलग-अलग होगी। हालांकि, नूबिया ने अभी तक नए फ्लिप फोन की उपलब्धता की डिटेल नहीं दी है।

2 लाख से ज्यादा अनफोल्ड झेल सकती है स्क्रीन

नूबिया फ्लिप 5G में 1188x2790 पिक्सेल रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.9 इंच का फोल्डेबल OLED डिस्प्ले है। इसमें 466x466 पिक्सेल रिजॉल्यूशन वाली 1.43 इंच की कवर स्क्रीन भी है। गोल आकार की कवर स्क्रीन यूजर्स को फोन खोले बिना अलग-अलग एप्लिकेशन तक पहुंचने की सुविधा देती है।

इसमें डुअल-रेल सस्पेंडेड हिंज का उपयोग किया गया है जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि इसे 2,00,000 से ज्यादा बार फोल्ड-अनफोल्ड करने पर भी कुछ नहीं होगा।

दमदार कैमरा और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर पर चलता है, जिसे 6GB और 8GB रैम ऑप्शन और 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ जोड़ा गया है। फोटोग्राफी के लिए, नूबिया फ्लिप 5G में 50-मेगापिक्सेल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। इसमें 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4310mAh की बैटरी है।

Share this story