लीक हुआ OnePlus 12R का फर्स्ट लुक, 23 जनवरी 2024 को मार्केट में होगा लॉन्च

वनप्लस फैंस को कंपनी के नए फोन OnePlus 12R का बेसब्री से इंतजार है। यह फोन 23 जनवरी 2024 को मार्केट में लॉन्च होने वाला है। 
लीक हुआ OnePlus 12R का फर्स्ट लुक, 23 जनवरी 2024 को मार्केट में होगा लॉन्च
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

वनप्लस 12R अगले महीने ही चीन में लॉन्च होने वाले OnePlus Ace 3 का ग्लोबल वेरिएंट है। वनप्लस 12R को लॉन्च होने में अभी कुछ दिन बचे हैं। इसी बीच टिपस्टर ईशान अग्रवाल ने इस अपकमिंग फोन के संभावित कलर ऑप्शन्स को लीक कर दिया है।

टिपस्टर ने जो X पोस्ट शेयर किया है, वह काफी हद तक ऑफिशियल प्रोमो लग रहा है। इसमें बताया गया है कि फोन ब्लू और क्लासिक ब्लैक शेड में आएगा।  

इन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के साथ आ सकता है वनप्लस 12R 

फोन का डिजाइन बेहद शानदार है और यह वनप्लस Ace 3 जैसा ही है। लीक के अनुसार फोन में कंपनी 6.78 इंच का कर्व्ड OLED डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। यह डिस्प्ले 1.5K रेजॉलूशन और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इस LTPO 4.0  डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 भी देने वाली है। 

फोन 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट देने वाली है। फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलेंगे।

इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 16 मेगापिक्सल का पंच-होल कैमरा देने वाली है। यह फोन 5500mAh की बैटरी के साथ आएगा। यह बैटरी 100W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। 

Share this story