Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

OnePlus 13 : 100W चार्जिंग से कुछ ही मिनटों में फुल चार्ज होगा आपका फ़ोन, जानिये कब होगा लांच

वनप्लस इसी साल नवंबर में अपनी OnePlus Ace 5 सीरीज के फोन्स को लॉन्च करने वाला है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अपने OnePlus 13 स्मार्टफोन को अक्टूबर में लॉन्च कर सकती है। 
OnePlus 13 : 100W चार्जिंग से कुछ ही मिनटों में फुल चार्ज होगा आपका फ़ोन, जानिये कब होगा लांच 
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली 

यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 प्रोसेसर के साथ आने वाले पहले स्मार्टफोन्स में से एक होगा। फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। इसी बीच टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने इसके मेन कैमरा, बैटरी और चार्जिंग के बारे में बड़ी जानकारी दे दी है।

जबरदस्त रियर कैमरा सेटअप

लीक के अनुसार कंपनी इस फोन में अपर्चर f/1.6 के साथ LYT 808 कैमरा सेंसर देने वाली है। यह 50 मेगापिक्सल का वही कैमरा है, जिसे कंपनी वनप्लस 12 में ऑफर कर रही है। पिछली लीक्स के अनुसार कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस भी देने वाली है। फोन में ऑफर किया जाने वाला टेलिफोटो लेंस 3x ऑप्टिकल जूम के साथ आएगा।

100W चार्जिंग और 6000mAh बैटरी

नई लीक में कहा गया है कि वनप्लस 13 में यूजर्स को 6000mAh की बैटरी मिलेगी। फोन में ऑफर की जाने वाले बैटरी 100 वॉट की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। साथ ही इसमें आपको 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगी। डिस्प्ले की बात करें, तो आपको इस फोन में 6.8 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। यह डिस्प्ले माइक्रो-कर्वेचर डिजाइन वाला होगा। 2K रेजॉलूशन वाला यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।

अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर

बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देने वाली है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ColorOS 15 पर काम करेगा। फोन में कंपनी IP68/69 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग भी दे सकती है। बताते चलें कि फोन के ग्लोबल लॉन्च के बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, माना जा रहा है कि फोन चीन के बाहर अगले साल जनवरी में OnePlus 13R के साथ लॉन्च होगा।

Share this story