OnePlus का धमाका: 100W चार्जिंग, 6200mAh बैटरी और 50MP कैमरा
OnePlus अपनी नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इन अपकमिंग फोन का नाम OnePlus Ace 5 और Ace 5 Pro है। फोन्स की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। पिछले हफ्ते डिजिटल चैट स्टेशन ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि ये फोन इस साल के आखिर में लॉन्च होंगे। अब टिपस्टर ने एक नई लीक में अपकमिंग Ace 5 के खास फीचर्स का खुलासा कर दिया है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
डिजिटल चैट स्टेशन के वीबो पोस्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.78 इंच का 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले देने वाली है। यह डिस्प्ले 1.5K रेजॉलूशन ऑफर करेगा और इसका डिजाइन माइक्रो कर्वेचर वाला होगा। फोन की रैम और इंटरनल मेमरी के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, टिपस्टर ने इस फोन के प्रोसेसर का खुलासा कर दिया है। लीक रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी का यह फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस होगा।
कंपनी इस फोन में 6200mAh की बैटरी देने वाली है। यह बैटरी 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन के बैक पैनल पर कंपनी 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देने वाली है। इसके अलावा इसमें आपको एक अलर्ट स्लाइडर भी देखने को मिल सकता है। फोन के बाकी फीचर्स के बारे में अभी और कोई जानकारी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि ग्लोबल मार्केट में यह फोन OnePlus 13R के नाम से एंट्री कर सकता है।
इस हफ्ते लॉन्च होगा OnePlus Open Apex Edition
वनप्लस ओपन एपेक्स एडिशन 7 अगस्त को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने वाला है। कंपनी इस फोन में कॉस्मेटिक बदलाव के अलावा रैम और स्टोरेज अपग्रेड भी देने वाली है। फोन का नया कलर वेरिएंट क्रिमसन शैडो है। यह वीगन लेदर स्टाइल में आ सकता है।
फोन के ज्यादातर फीचर और स्पेसिफिकेशन स्टैंडर्ड वेरिएंट वाले ही रहेंगे। फोन के स्टैंडर्ड वेरिएंट में कंपनी 7.82 इंच का 2K Flexi-fluid LTPO 3.0 AMOLED प्राइमरी डिस्प्ले दे रही है। इसके 2K सेकेंडरी डिस्प्ले 6.31 इंच का है। फोन का मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल और सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का है।