Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

OnePlus Nord CE4: बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में OnePlus का नया दमदार दावेदार, जाने फीचर्स

कम कीमत पर प्रीमियम फीचर्स का फायदा देने वाले OnePlus स्मार्टफोन्स भारतीय मार्केट में खूब पसंद किए गए हैं और अब कंपनी अपनी अफॉर्डेबल Nord-सीरीज में नया डिवाइस शामिल करने जा रही है। 
OnePlus Nord CE4: बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में OnePlus का नया दमदार दावेदार, जाने फीचर्स 
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

नए OnePlus Nord CE4 स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में 1 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा और इस डिवाइस के की-स्पेसिफिकेशंस भी सामने आए हैं। ब्रैंड ने खुद इस फोन के कुछ फीचर्स कन्फर्म किए हैं।

वनप्लस की ओर से OnePlus Nord CE4 का एक नया टीजर शेयर किया गया है और इस फोन को दो कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया जाएगा। टिप्सटर ईशान अग्रवाल ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर नए वनप्लस डिवाइस से जुड़ी जानकारी दी है। ईशान की मानें तो नए कलर ऑप्शंस का नाम- डार्क क्रोम और सेलाडन मार्बल हो सकता है। ईशान ने नए डिवाइस की टीजर इमेज भी शेयर की है।

सामने आया OnePlus फोन का डिजाइन

टीजर इमेज से पता चला है कि OnePlus Nord CE4 के बैक पैनल पर वर्टिकल मॉड्यूल में दो या तीन कैमरा सेंसर मिल सकते हैं। बेहद स्लिम प्रोफाइल के अलावा इस फोन में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon Gen 3 प्रोसेसर मिल सकता है। कंपनी का दावा है कि इस फोन में कम बैटरी खर्च करते हुए बेहतर परफॉर्मेंस का फायदा दिया जाएगा।

ब्रैंड का कहना है कि Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ 15 प्रतिशत बेहतर CPU परफॉर्मेंस और 50 प्रतिशत बेहतर GPU परफॉर्मेंस मिलेगी। इसके अलावा पिछले डिवाइस के मुकाबले करीब 20 प्रतिशत बेहतर बैटरी की बचत भी होगी। यह जानकारी कंपनी ने खुद आधिकारिक हैंडल पर दी है।

इतनी हो सकती है Nord CE4 की कीमत

अगले कुछ सप्ताह में OnePlus Nord CE4 के अन्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस सामने आ सकते हैं। इसके अलावा नए मॉडल को भी मिडरेंज सेगमेंट का हिस्सा बनाया जा सकता है। OnePlus Nord CE3 को भारत में 26,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था और OnePlus Nord CE4 की कीमत भी इसके आसपास हो सकती है।

Share this story