लांच के बाद Poco C65 की पहली सेल आज से शुरू, बजट में मिलेगा अब 50MP कैमरा और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

टेक कंपनी पोको की ओर से पिछले सप्ताह भारतीय मार्केट में Poco C65 बजट फोन लॉन्च किया गया है और इस फोन की पहली सेल आज Flipkart पर शुरू हो रही है। फोन पर खास बैंक ऑफर का फायदा पहली ही सेल में मिलेगा।
Poco C65 की पहली सेल आज, ₹7499 में 50MP कैमरा और 18W फास्ट चार्जिंग भी
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

चाइनीज टेक कंपनी Poco की ओर से भारतीय मार्केट में ढेरों बजट स्मार्टफोन्स ऑफर किए जा रहे हैं और बड़े यूजरबेस पर कब्जा किया गया है। इस सफलता को जारी रखते हुए कंपनी ने पिछले सप्ताह बजट सेगमेंट में नया फोन Poco C65 लॉन्च किया है।

इस स्मार्टफोन की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू होने जा रही है, जिसमें इसे खास डिस्काउंट पर खरीदा जा सकेगा। Poco C65 के साथ कंपनी की कोशिश 10,000 रुपये से कम कीमत वाले सेगमेंट को टागरेट करने की है।

इस फोन को कई रैम और स्टोरेज ऑप्शंस में उतारा गया है। हाई-रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले से लेकर पावरफुल कैमरा, 16GB तक रैम और साइड-माउंटेड फ्रिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे फीचर्स इस डिवाइस का हिस्सा बने हैं। इस फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी दी गई है।

इतनी है नए Poco C65 की कीमत 

पोको स्मार्टफोन के 4GB+128GB बेस वेरियंट की कीमत 8,499 रुपये रखी गई है। वहीं बाकी 6GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज वेरियंट्स क्रम से 9,499 रुपये और 10,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किए गए हैं।

वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ इस फोन की रैम क्षमता 16GB तक बढ़ाई जा सकती है। यह डिवाइस दो कलर ऑप्शंस- मैट ब्लैक और पेस्टल ब्लू में उपलब्ध है। शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर पहली सेल में इसे खरीदते वक्त अगर ग्राहक ICICI बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड या इनके साथ EMI लेनदेन करते हैं तो उन्हें 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

इस डिस्काउंट के चलते फोन के सभी वेरियंट 10,000 रुपये से कम में खरीदे जा सकते हैं और इसकी शुरुआती कीमत 7,499 रुपये हो गई है।

ऐसे हैं Poco C65 के स्पेसिफिकेशंस

 पोको स्मार्टफोन में 6.74 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ दिया गया है। इसमें दमदार परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Helio G85 प्रोसेसर के साथ 8GB तक रैम मिल जाती है।

बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी और 2MP सेकेंडरी सेंसर्स वाला डुअल AI कैमरा सेटअप मिलता है और सामने 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। Android 13 पर आधारित MIUI 14 के साथ आने वाले इस फोन में 5000mAh बैटरी 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है। 

Share this story