Poco M6 Plus 5G : 1 अगस्त को लॉन्च होगा POCO का सबसे सस्ता 108MP कैमरा,5G और शानदार फीचर्स वाला फोन
Poco M6 Plus 5G : Poco का नया 5G फोन भारत में डेब्यू करने के लिए तैयार है। हम बात कर रहे हैं Poco M6 Plus 5G की। कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि फोन को 1 अगस्त को भारतीय बाजार में एंट्री करेगा। रिपोर्ट्स का दावा है कि यह बजट-फ्रेंडली 5G फोन होगा। फोन का लैंडिंग पेज फ्लिपकार्ट पर लाइव हो चुका है, जिससे पता चलता है कि इसे भारत में 1 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि आज (26 जुलाई) कंपनी अपना Poco F6 Deadpool Limited Edition फोन भी लॉन्च करेगी।
सामने आया Poco M6 Plus 5G का डिजाइन
पोको M6 प्लस 5G के लैंडिंग पेज से पता चलता है कि इसमें पीछे की तरफ डुअल-टोन डिजाइन होगा। फोन में फ्लैट एज हैं, और सामने की तरफ पंच-होल कटआउट है, जिसमें सेल्फी कैमरा लगा होगा। फोन में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.75 के बड़े अपर्चर के साथ 108 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा है और यह 3x इन-सेंसर जूम को सपोर्ट करता है। इसके साथ रिंग एलईडी फ्लैश लाइट भी है। इसके अलावा, ब्रांड ने इस फोन के बारे में कोई डिटेल शेयर नहीं की है।
Poco M6 Plus 5G फोन की कीमत और खासियत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Poco M6 Plus में 6.7 इंच का आईपीएस एलसीडी फुल एचडी प्लस 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिप, 8GB तक रैम, 128GB तक स्टोरेज, 13 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा, 108 मेगापिक्सेल डुअल कैमरा सेटअप और 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5030mAh की बैटरी मिल सकती है। भारत में M6 प्लस की कीमत लगभग 13,000 रुपये से 15,000 रुपये के बीच हो सकती है।
आने वाले दिनों में लॉन्च होंगे इतने सारे फोन
Poco M6 Plus 5G के अलावा, भारतीय बाजार में जल्द ही कुछ नए फोन भी लॉन्च किए जाएंगे। इनमें 29 जुलाई को Oppo K12x, 30 जुलाई को Realme 13 Pro और 13 Pro+, 31 जुलाई को Nothing Phone (2a) Plus, 1 अगस्त को Motorola Edge 50, 5 अगस्त को Infinix Note 40x 5G और अगस्त की शुरुआत में वीवो V40 और V40 Pro शामिल हैं।
इन डिवाइस को फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा। इसके अलावा, iQOO Z9s सीरीज, जिसमें iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro शामिल हैं, भी अगस्त में भारत में लॉन्च होगी। इन फोन को Amazon के ज़रिए बेचा जाएगा।