Poco X6 Neo : 108MP कैमरे वाला धमाकेदार स्मार्टफोन, 13 मार्च को होगा लॉन्च

पोको का एक धाकड़ स्मार्टफोन भारत में धूम मचाने के लिए तैयार है। हम बात कर रहे हैं Poco X6 Neo की। 
Poco X6 Neo : 108MP कैमरे वाला धमाकेदार स्मार्टफोन, 13 मार्च को होगा लॉन्च
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

कंपनी पहले ही बता चुकी है कि इसे 13 मार्च को भारत में लॉन्च किया जाएगा। फोन का लैंडिंग पेज भी फ्लिपकार्ट पर लाइव हो चुका है। लैंडिंग पेज से पता चलता है कि अपकमिंग फोन कम से कम दो कलर ऑप्शन में आएगा। अब, पेज ने फोन के कुछ डिस्प्ले फीचर्स का भी खुलासा कर दिया है।

Poco X6 Neo की खासियत

फ्लिपकार्ट पर फोन के लैंडिंग पेज के अनुसार, Poco X6 Neo में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जो 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आएगा है। सेल्फी कैमरे के लिए, डिस्प्ले के बीचोंबीच एक पंच-होल कटआउट मिलेगा। इसके अलावा, फोन में बेहद पतले बेजल्स और 93.3% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो भी मिलेगा।

पोको एक्स6 नियो के किनारे सपाट हैं और इसकी मोटाई केवल 7.69 एमएम है। फोटोग्राफी के लिए, इसमें पीछे की तरफ 108-मेगापिक्सेल का डुअल-कैमरा सेटअप लगा हुआ है। पोको इंडिया ने हाल ही में एक्स (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो टीजर जारी किया है, जिसमें इसे ब्लू कलर के अलावा बेज कलर ऑप्शन में भी देखा जा सकता है।

इतनी होगी Poco X6 Neo की कीमत

पोको 13 मार्च को X6 Neo की कीमत का खुलासा करेगा। यह देखते हुए कि यह Poco X6 के नीचे स्थित होगा, ऐसा लग रहा है कि यह 20,000 रुपये से कम कीमत के साथ आएगा। बता दें कि, याद करा दें कि Poco X6 की देश में शुरुआती कीमत 21,999 रुपये है।

Poco X6 Neo के स्पेसिफिकेशन (संभावित)

रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि Poco X6 Neo, Redmi Note 13R Pro का रीब्रांडेड वर्जन होगा, जो विशेष रूप से चीनी बाजार में उपलब्ध है। इसलिए, X6 Neo में 6.67-इंच एमोलेड फुल एचडी प्लस 120 हर्ट्ज डिस्प्ले, डाइमेंसिटी 6080 प्रोसेसर, LPDDR4x RAM, UFS 2.2 स्टोरेज, 16-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा, 108-मेगापिक्सेल + 2-मेगापिक्सेल का डुअल-कैमरा सिस्टम, 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी, MIUI 14 पर बेस्ड एंड्रॉयड 13 और एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर पैक कर सकता है।

Poco X6 Neo का वीडियो टीजर

 

Share this story