Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

Realme 12+ 5G: 5G स्मार्टफोन अब हर किसी की पहुंच में, भारत में कीमत हुई लीक

Realme 12+ 5G स्मार्टफोन 6 मार्च को भारत में लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले ही फोन अपने फीचर्स को लेकर सुर्खियों में है और हर कोई इसकी कीमत जानने के लिए उत्सुक है। 
Realme 12+ 5G: 5G स्मार्टफोन अब हर किसी की पहुंच में, भारत में कीमत हुई लीक
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

अगर आप भी इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। लॉन्च से पहले एक पॉपुलर टिप्स्टर ने इसकी कीमत का खुलासा कर दिया है। हालांकि, यह कंपनी की और से बताई गई आधिकारिक कीमत नहीं है लेकिन सामने आई कीमत को देखकर अंदाजा जरूर लगाया जा सकता है कि भारतीय बाजार में यह किस कीमत में आएगा। चलिए एक नजर डालते हैं कि सामने आई कीमत पर...

भारत में इतनी होगी शुरुआती कीमत

टिप्स्टर अभिषेक यादव का दावा है कि Realme 12+ 5G की कीमत भारत में 19,999 रुपये होगी। यह इसके बेस वेरिएंट की कीमत हो सकती है। इसके साथ ही, टिप्स्टर ने अपकमिंग Realme 12+ 5G के प्रमुख स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा किया है, जो रियलमी द्वारा पुष्टि की गई कई डिटेल्स के समान ही है।

Realme 12+ 5G की खासियत (संभावित)

फोन में 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जो फुल एचडी प्लस (1800x2400 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सेल सोनी LYT 600 सेंसर शामिल होगा।

यह भी दावा किया जा रहा है कि इस कैमरा सेंसर के साथ आना वाला सेगमेंट का पहला फोन होगा। 50 मेगापिक्सेल मेन सेंसर के अलावा, इसमें 8 मेहापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो लेंस भी होगा। सेल्फी के लिए, फोन में 16 मेगापिक्सेल का लेंस मिलेगा।

 इसमें एक लग्जरी वॉच डिजाइन भी होगा, जिसमें रियलमी 12 प्रो फोन के समान गोल्डन-फ्लूटेड बेजेल्स और एक पॉलिश सनबर्स्ट डायल के साथ एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल शामिल है। Realme 12+ 5G में वीगन लेदर का रियर पैनल होगा और यह दो कलर ऑप्शन में आएगा - पायनियर नेविगेटर बेज और पायनियर ग्रीन। 

इसके अलावा, यह भी कहा जा रहा है कि फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें 12GB रैम, 12GB वर्चुअल रैम और 256GB स्टोरेज मिलेगा। फोन रियलमी यूआई 5.0 पर काम करेगा, जो एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड है।

फोन में 67W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी मिलेगी। फोन 190 ग्राम वजनी और 7.87 एमएम मोटा होगा।

Share this story