Realme ने पेश किया "Air Gesture" फीचर, अब बिना छुए चला सकेंगे फोन

Realme ने Realme Narzo 70 Pro 5G की घोषणा की है, यह एक जल्द ही लॉन्च होने वाला स्मार्टफोन है जिसे आप बिना टच करें सिर्फ इशारों के माध्यम से फोन चला पाएंगे।
Realme ने पेश किया "Air Gesture" फीचर, अब बिना छुए चला सकेंगे फोन
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

Realme ने इस फीचर को "एयर जेस्चर" नाम दिया है यह सुविधा अनिवार्य रूप से यूजर्स को स्मार्टफोन को बिना छुए नेविगेट करने की अनुमति देगी।

Realme का कहना है कि Realme Narzo 70 Pro 5G में 10 से ज्यादा जेस्चर टाइप की बड़ी रेंज को सपोर्ट करेगा। ये फीचर यूजर्स को तब मदद करेगा जब आपके हाथ गीले हों या जब आप भोजन कर रहे हों।
Realme का कहना है कि जेस्चर कंट्रोल थर्ड-पार्टी ऐप्स में भी उपलब्ध होगा।

यानि आप अपने हाथ के इशारे पर स्मार्टफोन को टच किये बिना चला सकता हैं। जैसे आपको स्क्रीन मिनिमाइज करनी है, इधर-उधर स्क्रॉल करनी है। स्क्रीनशॉट लेना है आदि।

Realme Narzo 70 Pro 5G के संभावित फीचर्स

अपकमिंग Realme narzo 70 Pro 5G में 6.7 इंच का FHD+ डिस्‍प्‍ले दिया जा सकता है, जो 120Hz कर्व्‍ड एमोलेड स्‍क्रीन वाला होगा। यह फोन स्‍नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। 12 जीबी रैम दी जा सकती है।

फोन में 5 हजार एमएएच की बैटरी मिलने की उम्‍मीद है, जो 67W की सुपरवूक फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। नारज़ो 70 प्रो स्‍मार्टफोन को Realme.com के अलावा एमेजॉन और ऑफलाइन स्‍टोर्स पर बेचा जाएगा। realme narzo 70 Pro 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जो 50 मेगापिक्‍सल के मेन कैमरा सेंसर वाला होगा। यह Sony IMX890 सेंसर हो सकता है। 

Share this story