Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

Realme ने लॉन्च किया 24GB रैम वाला दमदार स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स

रियलमी ने कुछ दिन पहले मार्केट में रियलमी 12 सीरीज के नए फोन्स को लॉन्च किया है। 19 मार्च को कंपनी अपने एक और नए डिवाइस- Realme Narzo 70 Pro को लॉन्च करने वाली है। 
Realme ने लॉन्च किया 24GB रैम वाला दमदार स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स
« टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली »

इसी बीच Realme GT Neo 6 की भी चर्चा शुरू हो गई है। फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी ने अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। कंपनी का यह अपकमिंग फोन स्नैपड्रैगन 8 सीरीज के प्रोसेसर से लैस होगा। पिछले महीने बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर मॉडल नंबर RMX3851 वाला एक रियलमी फोन दिखा था। अब यही फोन AnTuTu पर देखा गया है।

लिस्टिंग से अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस रियलमी फोन की लॉन्च डेट अब ज्यादा दूर नहीं है। AnTuTu पर नए रियलमी फोन को 1,846,775 पॉइंट मिले हैं। उम्मीद की जा रही है कि यह फोन स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट के साथ आ सकता है। क्वालकॉम का यह प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 का अंडरक्लॉक्ड वर्जन हो सकता है। फोन में ग्राफिक्स के लिए कंपनी अड्रीनो 735 दे सकती है।

इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन

लीक रिपोर्ट्स के अनुसार रियलमी का यह फोन 1.5K रेजॉलूशन वाले OLED डिस्प्ले का साथ आ सकता है। यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। कंपनी इस फोन को 24जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिल सकता है। यह कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर को सपोर्ट करेगा। फोन की बैटरी के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन यह उम्मीद की जा रही है कि फोन 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। यह फोन BIS पर भी लिस्ट हो गया है। इससे यह कन्फर्म है कि इसकी भारत में भी एंट्री होगी।

19 मार्च को लॉन्च होगा नारजो 70 प्रो

रियलमी 19 मार्च को नारजो 70 प्रो 5G को भारत में लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने लॉन्च से पहले ही कन्फर्म कर दिया है कि यह फोन 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। साथ ही कंपनी ने यह भी बता दिया है कि फोन में वह AMOLED डिस्प्ले देने वाली है, जो 2000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल वाला होगा।

फोन अपने सेगमेंट में Sony IMX890 कैमरा ऑफर करने वाला पहला फोन होगा। कंपनी ने जो टीजर शेयर किया है उसके अनुसार फोन नए डुओ टच ग्लास डिजाइन के साथ आएगा।

Share this story