Realme Narzo N63: 8,499 रुपये में 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला धाकड़ स्मार्टफोन

Realme Narzo N63 Launched: रियलमी के द्वारा अपने नार्जों सीरीज का नया स्मार्टफोन देश में पेश कर दिया गया है। रियलमी नार्जो एन 63 एक बजट स्मार्टफोन है और कंपनी के रियलमी C63 का रीब्रैंडेड वर्जन होता है।
Realme Narzo N63: 8,499 रुपये में 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला धाकड़ स्मार्टफोन
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

आपको बता दें रियलमी के इस नए स्मार्टफोन में कंपनी ने 90 हर्टज डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी के साथ में 50 एमपी का कैमरा जैसे फीचर्स दिए हैं। फटाफट Realme Narzo N63 की कीमत व फीचर्स के बारे में जानते हैं।

Realme NARZO N63 Price

रियलमी नार्जों एन63 में 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज मिलता है। इसकी कीमत 8499 रुपये है। वहीं 4जीबी रैम व 128 जीबी के स्टोरेज वाले वेरिएंंट की कीमत 8999 रुपये है। वहीं इस स्मार्टफोन को आप 10 जून से अमेजॉन इंडिया और रियलमी स्टोर पर खरीद कर सकते हैं।

कपंनी लॉन्च ऑफर के तहत नार्जो एन 63 पर कूपन डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस स्मार्टफोन को खरीदने वाले ग्राहकों को कंपनी 899 रुपये की कीमत वाला  Realme Buds Wireless 2 Neo हेडसेट फ्री में दे रही है।

Realme NARZO N63 Specifications

रियलमी नार्जो एन63 IP54 रेटिंग में आता है और इसे डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट अप्रूवल भी मिला है। इस स्मार्टफोन में Air Gestures, Mini Capsule 2.0, Dynamic Button जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन में 6.74 इंच एलईडी डिस्प्ले मिला है

वहीं इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्टज और पीक ब्राइटनेस 560 निट्स है। स्मार्टफोन में डिस्प्ले पर रेनवाटर स्मार्ट वच और वाटरड्राप नॉच मिलती है। स्मार्टफोन में UniSoC T612 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए हैंडसेट में Mali G57 GPU मिलता है।

रियलमी का ये फोन 4जीबी रैम के साथ मे आता है। स्मार्टफोन में रैम को 4 जीबी बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 64 जीबी व 128 जीबी स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है। इस डिवाइस में 5एमपी का रियर कैमरा दिया है। सेल्फी और वीडियों कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 8 एमपी का फ्रंट सेंसर है।

रीयलमी नार्जो एम63 को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 45 वाट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है। हैंडसेट में अल्ट्रा स्पीकर्स मिलते हैं। इस स्मार्टफोन का वजन 189 ग्राम और मोटाई 7.74 एमएम है।

Share this story