Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

Samsung Galaxy A15 5G : सैमसंग 5G फोन का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, शानदार फीचर्स संग मिल रही भारी छूट

Samsung Galaxy A15 5G : सैमसंग (Samsung) ने अपनी गैलेक्सी A सीरीज के दमदार फोन- Samsung Galaxy A15 5G के नए वेरिएंट को लॉन्च किया है।
Samsung Galaxy A15 5G : सैमसंग 5G फोन का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, शानदार फीचर्स संग मिल रही भारी छूट
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

कंपनी का यह फोन अब 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज में भी आने लगा है। इस फोन को सैमसंग ने 8जीबी+128जीबी और 8जीबी+256जीबी में वेरिएंट में लॉन्च किया था। लॉन्च हुए नए वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। बैंक ऑफर में 1500 रुपये की छूट के बाद आप इसे 16,499 रुपये में खरीद सकते हैं।

फोन के 8जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,499 रुपये है। वहीं, इसके 8जीबी रैम+256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए आपको 22,499 रुपये खर्च करने होंगे। फोन सेल के लिए रिटेल स्टोर्स के लिए अलावा कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और पॉप्युलर ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी इस फोन में 1080x2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 800 निट्स तक का है।

फोन 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट करने वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट दिया गया है। 

फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।

फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर काम करता है। 

Share this story