Samsung Galaxy A35 और A55: YouTube Premium के साथ मनोरंजन का डबल मजा
सैमसंग म्यूजिक और विडियो लवर्स को इन स्मार्टफोन की खरीद पर 2 महीने का यूट्यूब प्रीमियम फ्री दे रहा है। यानी की आप दो महीने तक बिना ऐड के यूट्यूब देख पाएंगे।
Samsung Galaxy A35 और Galaxy A55 के साथ YouTube प्रीमियम फ्री
नए ऑफर के तहत इनमें से कोई भी स्मार्टफोन खरीदने पर आपको 2 महीने का यूट्यूब प्रीमियम मुफ्त मिलेगा। ऐसे में जो लोग इन स्मार्टफोन्स को खरीदना चाह रहे हैं उन्हें अब कुछ ज्यादा फायदा मिलने वाला है।
साथ ही, यह ऑफर केवल पहली बार YouTube प्रीमियम, YouTube म्यूजिक प्रीमियम, YouTube रेड या Google Play Music यूज करने वालों को मिलेगा। अगर आप पहले से यूट्यूब की प्रीमियम सर्विस ले चुके हैं तो आपको इस ऑफर का फायदा नहीं मिलेगा।
लेकिन, आप किसी अलग ईमेल आईडी का यूज कर YouTube प्रीमियम का यूज कर सकते हैं। इस ऑफर का फायदा 1 अप्रैल 2025 तक लिया जा सकता है।
2 महीने का YouTube प्रीमियम कैसे लें?
सबसे पहले आप अपने नए गैलेक्सी A55 या A35 में YouTube ऐप खोलें, इसमें YouTube अकाउंट को साइन इन करें। उसी ईमेल आईडी का यूज करें जिसे आपने फोन खरीदते समय दिया है। इसके बाद आपका 2 महीने यूट्यूब बिना ऐड के चलेगा। बता दें कि यूट्यूब प्रीमियम के दो महीने की कीमत 258 रुपये है।