इस साल की पहली सबसे बड़ी सेल, 5,999 रुपये में मिल रहा Samsung स्मार्टफोन

अमेजन इंडिया पर ग्रेट रिपब्लिक डे सेल की शुरुआत हो गई है। 18 जनवरी तक चलने वाली इस सेल में आप हर सेगमेंट के स्मार्टफोन्स को बंपर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।
इस साल की पहली सबसे बड़ी सेल, 5,999 रुपये में मिल रहा Samsung स्मार्टफोन 
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

वहीं, अगर आप बेहद कम बजट में ब्रैंडेड स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो भी इस सेल में आपके लिए कई ऑप्शन मौजूद हैं। Samsung Galaxy M04 पर दिया जा रहा शानदार ऑफर इन्हीं में से एक है। अमेजन इंडिया की सेल में यह फोन डिस्काउंट के बाद 5,999 रुपये का मिल रहा है। 

आप इस फोन को आकर्षक बैंक ऑफर में भी खरीद सकते हैं। यह फोन 291 रुपये की ईएमआई पर भी आपका हो सकता है। फोन इस सेगमेंट में कई धांसू फीचर ऑफर करता है, जिसमें 8जीबी रैम (4जीबी रियल+4जीबी वर्चुअल) भी शामिल है। आइए डीटेल में जानते हैं इस फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

सैमसंग गैलेक्सी M04 के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में 720x1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ LCD पैनल दे रही है। फोन 4जीबी रियल और 4जीबी वर्चुअल रैम के साथ आता है। 8जीबी तक की रैम वाले इस फोन में आपको 64जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा।

यह फोन 128जीबी इंटरनल स्टोरज वाले वेरिएंट में भी आता है। फोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक हीलियो P35 चिपसेट दिया गया है।

1टीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करने वाले इस फोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 13 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है।

वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन में आपको 5000mAh की बैटरी मिलेगी। यह बैटरी 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड OneUI Core 4.1 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इस फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दे रही है। फोन दो कलर ऑप्शन- सी ग्लास ग्रीन और शैडो ब्लू में आता है।  

Share this story