Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

टाइटेनियम बॉडी और 200MP क्वॉड कैमरा संग धूम मचाने आया सैमसंग का ये स्मार्टफोन, iPhone 15 को देगा कड़ी टक्कर

Samsung Galaxy S24 Ultra का डिजाइन जरूर पिछले फ्लैगशिप मॉडल से मिलता-जुलता होगा लेकिन फीचर्स के मामले में इसे कई अपग्रेड मिलने वाले हैं।
सैमसंग के आगे पानी भरेगा iPhone 15, नए Galaxy S24 Ultra में टाइटेनियम बॉडी और 200MP क्वॉड कैमरा
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

साउथ कोरियन टेक ब्रैंड Samsung की ओर से अगले महीने इसका सबसे पावरफुल स्मार्टफोन Galaxy S24 Ultra लॉन्च किया जाएगा और यह iPhone 15 की छुट्टी कर देगा। Galaxy S24 5G में 200MP कैमरा सेटअप 10x ऑप्टिकल जूम के साथ मिलेगा और इसके बाकी फीचर्स भी सामने आ गए हैं।

लीक्स की मानें तो Ultra मॉडल टाइटेनियम फ्रेम और जेनरेटिव AI के साथ आएगा। नए लीक्स में बताया गया है कि Samsung Galaxy S24 Ultra का डिजाइन जरूर पिछले फ्लैगशिप मॉडल से मिलता-जुलता होगा लेकिन फीचर्स के मामले में इसे कई अपग्रेड मिलने वाले हैं।

बेहतर ब्राइटनेस वाले डिस्प्ले से लेकर सबसे पावरफुल प्रोसेसर और कैमरा अपग्रेड्स के साथ अल्ट्रा मॉडल अन्य सभी प्रीमियम स्मार्टफोन्स को टक्कर देगा। हमेशा Samsung फ्लैगशिप फोन की तुलना iPhone से की जाती है और इसबार कंपनी पूरी तरह तैयार नजर आ रही है।

मिलेगा हाई रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले

लीक्स की मानें तो Galaxy S24 Ultra के 6.8 इंच का QHD+ AMOLED 2X डिस्प्ले को 2600nits की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया जाएगा। इसके अलावा पिछले मॉडल की तरह ही इसे भी हाई रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिल सकता है।

पिछले Galaxy S23 Ultra में 1-120Hz तक का डायनमिक रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया था। सामने आया है कि iPhone 15 Pro मॉडल्स की तरह ही Galaxy S24 Ultra में टाइटेनियम बिल्ड मिलेगा।

पावरफुल प्रोसेसर और बड़ी बैटरी

सैमसंग फ्लैगशिप मॉडल में Qualcomm का लेटेस्ट और सबसे पावरफुल Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा बेहतर रीड और राइट स्पीड के लिए Galaxy S24 Ultra में UFS 4.1 स्टोरेज मिल सकता है।

IP68 रेटिंग वाले इस फोन में 5000mAh बैटरी मिल सकती है, जिसे 45W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। नए फोन में जेनरेटिव AI फीचर्स और टूल्स मिलने वाले हैं, जिनकी चर्चा लगातार हो रही है।

200MP कैमरा सबको पीछे छोड़ेगा

Ultra मॉडल में बैक पैनल पर 200MP प्राइमरी सेंसर वाला क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके अलावा पिछले मॉडल के 10MP टेलीफोटो लेंस के बजाय इसमें 50MP टेलीफोटो सेंसर दिया जाएगा।

इस स्मार्टफोन में 2x, 3x, 5x से लेकर 10x तक ऑप्टिकल-क्वॉलिटी जूम का फायदा मिलने वाला है। सेटअप मे 12MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 10MP टेलीफोटो कैमरा 3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ मिल सकता है। 

Share this story