Tecno ने लॉन्च किए 3 दमदार फोन, 70W चार्जिंग और 50MP सेल्फी कैमरा से है लेस

कंपनी ने फिलहाल नए Tecno Camon 30 सीरीज स्मार्टफोन्स को नाइजीरिया के बाजार में उतारा है। 
Tecno ने लॉन्च किए 3 दमदार फोन, 70W चार्जिंग और 50MP सेल्फी कैमरा से है लेस  

टेक्नो ने फाइनली अपने Tecno Camon 30 Series स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है। सीरीज में तीन स्मार्टफोन मॉडल - Camon 30, Camon 30 5G और Camon 30 Pro 5G शामिल है। बता दें कि कंपनी ने इसे सबसे पहले MWC 2024 इवेंट में पेश किया था।

अब कंपनी नेआधिकारिक तौर पर इनकी कीमत और फीचर्स का खुलासा कर दिया है। चलिए डिटेल में जानते हैं नए फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत

कंपनी ने फिलहाल नए Tecno Camon 30 सीरीज स्मार्टफोन्स को नाइजीरिया के बाजार में उतारा है। कंपनी की योजना इन डिवाइसेस को धीरे-धीरे भारत समेत 70 से ज्यादा बाजारों में लॉन्च करने की है। नाइजीरिया में इसके Camon 30 की कीमत करीब 20,300 रुपये, Camon 30 5G की कीमत करीब 28,500 रुपये और Camon 30 Pro 5G की कीमत करीब 34,000 रुपये है।

हाल ही में Camon 30 5G और Camon 30 Pro 5G को BIS सर्टिफिकेशन मिला है, जो हिंद देता है कि भारत में इन फोन का लॉन्च अब ज्यादा दूर नहीं है।

अलग-अलग मॉडल के कलर ऑप्शन

Camon 30 को आइसलैंड बेसाल्टिक डार्क, उयूनी साल्ट व्हाइट, सहारा सैंड ब्राउन कलर्स में लॉन्च किया गया है। Camon 30 5G को आइसलैंड बेसाल्टिक डार्क, उयूनी साल्ट व्हाइट, एमराल्ड लेक ग्रीन कलर्स में जबकि Camon 30 Pro 5G को आइसलैंड बेसाल्टिक डार्क, आल्प्स स्नोई सिल्वर कलर्स में लॉन्च किया गया है।

अलग-अलग मॉडल की स्पेसिफिकेशन

Camon 30 और Camon 30 5G, दोनों में 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जो फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। Camon 30 Pro 5G में 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जो फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। तीनों फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड HiOS 14 पर काम करते हैं।

फोटोग्राफी के लिए, Camon 30 और Camon 30 5G, दोनों में OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ कैमरा है। जबकि, Camon 30 Pro 5G के रियर में तीन कैमरे हैं, जिसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल सोनी IMX890 सेंसर, 50 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर है। तीनों ही फोन में सेल्फी के लिए, डुअल कलर टेम्परेचर फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सेल ऑटोफोकस कैमरा है।

प्रोसेसर की बात करें तो, Camon 30 मीडियाटेक हीलियो G99 अल्टीमेट प्रोसेसर और माली G57 जीपीयू से लैस है, Camon 30 5G मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 प्रोसेसर और IMG BXM8 जीपीयू से लैस है जबकि Camon 30 Pro 5G मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 अल्टीमेट प्रोसेसर और माली G610 जीपीयू से लैस है।

तीनों ही फोन में 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी और सेफ्टी के लिए, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल जाता है। तीनों में डोल्बी एटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर सेटअप भी है।

Share this story