Tecno Spark 30 : आ गया Tecno का लेटेस्ट स्मार्टफोन, कम दाम में मिलेगा 64MP कैमरा, शानदार डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर
प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी मीडियाटेक Helio G91 चिपसेट दे रही है। यह फोन बजट सेगमेंट में लॉन्च हुआ है। नए फोन में कंपनी फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा।
POCO M7 Pro 5G : सस्ते में 5G फोन चाहते हैं? Poco का नया स्मार्टफोन है आपके लिए परफेक्ट
वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है। दमदार साउंड के लिए फोन में आपको डॉल्बी ऐटमॉस के साथ ड्यूल स्पीकर सिस्टम मिलेगा।
IP64 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट रेटिंग वाले इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी-C और एनएफसी के साथ सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन दिए गए हैं। टेक्नो का यह फोन दो कलर ऑप्शन- ऑर्बिट वाइट और ऑर्बिट ब्लैक में आता है। कंपनी का यह फोन टेक्नो तंजानिया की वेबसाइट पर लिस्ट है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में आपको साइड-माउटेंड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
इसी महीने लॉन्च हुआ था टेक्नो स्पार्क 30C
टेक्नो का यह फोन 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक की इंटरनल मेमरी से लैस है। फोन में 8जीबी तक की वर्चुअल रैम भी दी गई है। फोन में दी गई वर्चुअल रैम फोन की टोटल रैम 16जीबी तक ही हो जाती है। कंपनी इस फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का डिस्प्ले दे रही है।
₹15,000 से कम में धांसू 5G स्मार्टफोन: शानदार डिस्प्ले, दमदार कैमरा और लंबी बैटरी लाइफ
यह फोन मीडियाटेक हीलियो G81 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।