जबरदस्त छूट के साथ मिल रहे ये 5G स्मार्टफोन्स, ऑफर जल्द हो जायेगा खत्म
ऐसे में अगर आप इस साल के बेस्ट सेलर स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो ये खबर पढ़कर आप खुश हो जाएंगे। क्योंकि आज हम आपको 3 ऐसे मिड बजट स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं जिनको ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर काफी पसंद किया है।
इस फोन की लिस्ट में मोटोरोला, वीवो, सैमसंग शामिल हैं। इस फोन को फ्लिपकार्ट की एंड ऑफ़ सीजन सेल में बेहद सस्ते में बेचा जा रहा है। आइए जानते हैं कौनसे फोन पर कितने रुपये की छूट है।
Motorola G54 5G
मोटो के 50MP ओआईएस सेंसर और 8MP मैक्रो+डेप्थ सेंसर वाले इस फोन पर 2000 रुपये के डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है। फोन को 15,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, लेकिन अभी इसको 13,999 रुपये में ख़रीदा जा सकता है। इसके साथ ही IDFC फर्स्ट बैंक कार्ड से 1500 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा।
अगर आपके पास कोई पुराना स्मार्टफोन है तो आप उसे एक्सचेंज करके इस फोन की कीमत को और भी कम कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड इस फोन पर 11,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यानी अगर आपके पास कोई पुराना फोन है तो उसे बदलकर आप इस नए फोन को काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं।
बता दें कि फोन के फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल कैमरा और 6,000mAh बैटरी मिलता है।
Vivo T2x 5G
फोन की सबसे खास बात इसका 50 मेगापिक्सल सुपर नाइट कैमरा है। इसके साथ ही वीवो के फोन में Dimensity 6020 Processor मिलेगा। फोन को 13,999 रुपये में लॉन्च किया गया था और अब इसे 12,999 रुपये में बेचा जा रहा है।
इसके साथ ही HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड पर 750 रुपये की छूट मिल जाएगी। अगर आप पुराना स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट को वापस कर देते हैं तो इसके बदले 12,400 रुपए की छूट मिल सकती है। सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर सपोर्ट के तौर पर इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है।
Samsung Galaxy F14 5G
अगर फ्लिपकार्ट पर मिलने वाली बेस्ट डील की बात करें तो यहां से सैमसंग गैलेक्सी F14 5G को काफी सस्ते दाम पर उपलब्ध कराया जा रहा है। इस फोन को 15,990 रुपये में लॉन्च किया गया था अब फ्लिपकार्ट सेल में इसे 13,490 रुपये बेचा जा रहा है।
यानी की आप 2,500 रुपये के डिस्काउंट पर फोन को खरीद पाएंगे। बैंक डिस्काउंट की बात करे तो फोन पर आपको 1500 रुपये की इंस्टेंट छूट मिल जाएगी। अगर आप पुराने फोन को एक्सचेंज कर फोन को खरीदते हैं तो आपको 9,900 रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाएगा।
फोन में क्लियर वॉयस कॉल्स के लिए AI बूस्ट फीचर दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी F14 5G फोन के रियर पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है।
सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। इस सस्ते स्मार्टफोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी दी गई है।