Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

सेल में भारी छूट के साथ मिल रहा Motorola का ये स्मार्टफोन, कीमत 8500 रुपये से भी काम

10 हजार रुपये से कम की रेंज में Motorola G14 स्मार्टफोन आपके लिए एक जबर्दस्त ऑप्शन है। 4जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 12,999 रुपये है। सेल में यह भारी छूट के साथ मिल रहा है।
यूजर्स की मौज! 8499 रुपये में मिल रहा 50MP कैमरे वाला Motorola फोन, कैशबैक भी
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

फ्लिपकार्ट पर सुपर वैल्यूज डेज सेल की आज से शुरुआत हो गई है। 21 दिसंबर तक चलने वाली इस सेल में हर कैटिगरी के स्मार्टफोन बेस्ट ऑफर्स के साथ मिल रहे हैं। वहीं, अगर आपका बजट 10 हजार रुपये से कम का है, तो Motorola G14 स्मार्टफोन आपके लिए एक जबर्दस्त ऑप्शन है।

4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 12,999 रुपये है। सेल में आप इसे 34 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 8,499 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी इस फोन पर 7,500 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है।

फोन खरीदने के लिए अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो आपको 5 पर्सेंट कैशबैक भी मिलेगा। यह फोन 299 रुपये की ईएमआई पर भी आपका हो सकता है। 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी बजट स्मार्टफोन में 6.5 इंच का LCD पैनल दे रही है। यह डिस्प्ले सेंटर पंच-होल और फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ आता है। फोन का फ्लैट डिजाइन इसके लुक को बेहद स्टाइलिश और प्रीमियम बना देता है। फोन 4जीबी LPDDR4x रैम और 128जीबी के UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है।

प्रोसेसर के तौर पर इसमें Unisoc T616 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में आपको एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा।इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है।

फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है। यह 20 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर काम करता है।

कंपनी इस फोन को ऐंड्रॉयड 14 अपग्रेड के साथ तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट भी देगी। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Share this story