Vivo X200 Ultra: 200MP कैमरा के साथ खींच पाएंगे फोटोज, Snapdragon 8 Gen 4 से मिलेगी धांसू परफॉर्मेंस
Vivo X200 सीरीज फोन जल्द बाजार में तहलका मचाने आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि अपने घरेलू बाजार यानी चीन में वीवो X200 सीरीज फोन 14 अक्टूबर को आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो सकते हैं। सीरीज में तीन मॉडल Vivo X200, Vivo X200 Pro और Vivo X200 Ultra मॉडल शामिल होने की उम्मीद है।
लॉन्च से पहले, सीरीज के टॉप अल्ट्रा मॉडल की डिटेल सामने आ गई है। दरअसल, चीन से सामने आए एक नए लीक ने कथित वीवो X200 अल्ट्रा के प्रोसेसर और कैमरा डिटेल के बारे में जानकारी दी है। कहा जा रहा है कि अल्ट्रा मॉडल को स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट से लैस किया जाएगा। इसे चिपसेट को फिलहाल अनाउंस नहीं किया गया है। यह भी कहा गया है कि इसमें 200-मेगापिक्सेल पेरिस्कोप लेंस वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप हो सकता है।
अल्ट्रा मॉडल की कैमरा और चिप की डिटेल
चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर एक पोस्ट में, टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने बताया कि वीवो एक्स200 अल्ट्रा स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट पर चलेगा। वहीं, वीवो एक्स200 और वीवो एक्स200 प्रो के मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट के साथ आने का अनुमान है।
वीवो एक्स200 अल्ट्रा में क्वाड रियर कैमरा यूनिट होने की भी संभावना है जिसमें 50-मेगापिक्सेल के तीन कैमरा सेंसर मिलेंगे। यह वीवो एक्स100 अल्ट्रा के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप का अपग्रेड होगा। पिछले मॉडल की तरह, अपकमिंग फोन में 200-मेगापिक्सेल का पेरिस्कोप लेंस होने की संभावना है। कहा जा रहा है कि मेन कैमरा 'फिक्स्ड लार्ज अपर्चर' देगा।
एक अलग पोस्ट में, टिप्स्टर ने वीवो एक्स200, वीवो एक्स200 प्रो और वीवो एक्स200 अल्ट्रा की बैटरी डिटेल्स का हिंट दिया है। वीवो एक्स200 प्रो में 6000mAh की बैटरी होने की बात कही गई है, जबकि वीवो एक्स200 में 5800mAh की बैटरी हो सकती है। कहा जा रहा है कि वीवो एक्स200 सीरीज चीन में 14 अक्टूबर को आधिकारिक तौर पर लॉन्च होगी।
Vivo X100 Ultra की कीमत और खासियत
वीवो ने मई में चीन में वीवो एक्स100 अल्ट्रा को लॉन्च किया था। लॉन्च के समय, इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत CNY 6,499 (लगभग 74,500 रुपये) थी। इसमें 6.78-इंच 2K (1440x3200 पिक्सेल) E7 LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट है।
यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट पर चलता है, साथ ही इसमें 16GB तक LPDDR5X रैम है। फोन में 50 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है। इसमें 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 30W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट वाली 5500mAh की बैटरी है।
Vivo X200 Ultra: 200MP कैमरा के साथ खींच पाएंगे फोटोज, Snapdragon 8 Gen 4 से मिलेगी धांसू परफॉर्मेंस