Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

Vivo Y58 5G: Amazon पर शानदार ऑफर! 8GB रैम, 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा

अगर बात की जाए डिस्प्ले के बारे में तो Vivo Y58 5G फोन में 6.72 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है। जो 2408X1080 रीजोलुशन और 120 HZ का रिफ्रेश रेट प्रदान करने वाली है।
Vivo Y58 5G: Amazon पर शानदार ऑफर! 8GB रैम, 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा
Vivo Y58 5G: Amazon पर शानदार ऑफर! 8GB रैम, 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा

Vivo Y58 5G offer : वीवो का Vivo Y58 5G काफी लोगो का पसंदीदा और पॉपुलर स्मार्टफोन माना जाता है। अगर आप Vivo Y58 5G फोन डिस्काउंट के साथ खरीदना चाहते है तो ई-कोमर्स वेबसाइट अमेजन पर काफी अच्छा ऑफर चल रहा है। ऑफर के चलते Vivo Y58 5G खरीदने पर काफी अच्छा बेनेफिट्स हो सकता है। आइये Vivo Y58 5G फोन पर मिलने वाले ऑफर और फीचर्स के बारे में जान लेते है।

Vivo Y58 5G डिस्प्ले

अगर बात की जाए डिस्प्ले के बारे में तो Vivo Y58 5G फोन में 6.72 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है। जो 2408X1080 रीजोलुशन और 120 HZ का रिफ्रेश रेट प्रदान करने वाली है।

Vivo Y58 5G स्पेस

Vivo Y58 5G फोन में आपको 8 जीबी की रैम और 128 जीबी का स्टोरेज मिल जायेगा।

Vivo Y58 5G कैमरा

Vivo Y58 5G फोन में बैक साइड दो कैमरा सेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए 50 एमपी का रियर कैमरा और अन्य एक कैमरा 2 एमपी का होगा। अगर बात की जाए सेल्फी कैमरा के बारे में तो सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है।

Vivo Y58 5G बैटरी

कंपनी ने टाइप सी चार्जिंग पोर्ट के साथ 6000 mAh की बैटरी दी है। जो 44W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी। इस फोन को चार्ज होने में मात्र 48 मिनट लगेगा। फुल चार्ज होने के बाद 15 से 18 घंटे तक चलने की क्षमता रखता है।

Vivo Y58 5G प्रोसेसर

Vivo Y58 5G फोन अपने दमदार प्रोसेसर की वजह से भी ख़ास होने वाला है। इसमें आपको स्नैपड्रेगन 4 जनरेशन 2 चिपसेट प्रोसेसर मिलेगा। यह फोन android 14 पर चलने वाला होगा।

Vivo Y58 5G प्राइस

अगर बात की जाए कीमत की तो Vivo Y58 5G फोन की अमेजन पर कीमत 18,499 रूपये है। यह फोन आपको हिमालयन ब्लू और ग्रीन कलर में मिल जायेगा।

Vivo Y58 5G ऑफर

Vivo Y58 5G फोन को अमेजन पर से SBI के क्रेडिट कार्ड से खरीदते है तो 1000 रूपये का डिस्काउंट मिल जायेगा। इस फोन को मंथली 897 रूपये की EMI पर भी खरीदा जा सकता है।

Share this story