Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

Vivo का नया 120W चार्जिंग वाला फोन बजट में हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स

Vivo Y100t Sale: Vivo ने टेक मार्केट में अपने एक से एक फोन को लॉन्च किए हैं। वहीं कंपनी ने Y सीरीज में एक और फोन को लॉन्च किया है, जो बजट सेगमेंट में आता है।
Vivo का नया 120W चार्जिंग वाला फोन बजट में हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

अगर आप एक वीवो यूजर्स हैं तो आपको इसमें तगड़े फीचर्स दिए जा रहे हैं। इसका डिजाइन भी काफी अच्छा दिया गया है। जिसे अभी घरेलू बाजार में उतारा गया है। जिसका नाम Vivo Y100t हैं , जिसे 28 फरवरी से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। आइए, आपको इसके कीमत और फीचर्स के बारे में बताते हैं।

Vivo Y100t के स्पेसिफिकेशन डिटेल

  • प्रोसेसर- वीवो के इस नए फोन में MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट के साथ आ सकता है।
  • डिस्प्ले- वीवो का ये फोन 6.64 इंच की IPS LCD पैनल FHD+ डिस्प्ले के साथ मिल सकता है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आया है।
  • रैम और स्टोरेज- इसमें कंपनी की तरफ से 8GB/ 12GB रैम और 256GB/512GB की स्टोरेज मिलती है।

कैमरा और बैटरी

  • बैटरी- पावर के लिए यह डिवाइस 5,000mAh की बैटरी और 120W की फास्ट चार्जिंग कैपेबिलिटी के साथ आता है।
  • कैमरा- कैमरा की बात करें तो ये OIS सपोर्ट के साथ 64MP प्राइमरी कैमरा में आता है। जिसमें 2MP का डेप्थ सेंसर और फ्रंट में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा साथ दिया है।
  • कलर- इसमें आप ग्राहकों को दो कलर ऑप्शन दिए गए हैं जो व्हाइट और ब्लू में उपलब्ध है।

कितनी है Vivo Y100t की कीमत और ऑफर्स

इसके प्राइस की बात करें तो इस डिवाइस के 8GB RAM/256GB, 12GB RAM/256GB और 12GB RAM/512GB स्टोरेज ऑप्शन में खरीद सकते हैं। वीवो के इस फोन की शुरुआती कीमत CNY 1,449 (लगभग 17,560 रुपये) है। इसके अन्य दो वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः CNY 1649 (लगभग 19,310 रुपये) और CNY 1,849 (लगभग 21,660 रुपये) है।

जिसे आप Far Mountain Green, Moon Shadow Black और Snowy White कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

Share this story