28 फरवरी को बाजार में एंट्री करेगा Vivo का 3D कर्व्ड डिस्प्ले वाला फोन, मिलेंगे तीन कलर ऑप्शन्स

वीवो का एक धांसू स्मार्टफोन इस महीने के अंत में लॉन्च होने की तैयार है। हम बात कर रहे हैं Vivo V30 Pro की। कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि फोन 28 फरवरी का बाजार में एंट्री करेगा। 
28 फरवरी को बाजार में एंट्री करेगा Vivo का 3D कर्व्ड डिस्प्ले वाला फोन,  मिलेंगे तीन कलर ऑप्शन्स 
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

इसके आने से पहले,, वीवो ने पुष्टि की है कि फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 3D कर्व्ड डिस्प्ले होगा, जबकि फोन के सभी तीन कैमरे Zeiss लेंस से लैस होंगे। कंपनी ने यह भी खुलासा किया है कि फोन 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। चलिए नजर डालते हैं अब तक सामने आई डिटेल्स पर...

28 फरवरी को इस बाजार में लॉन्च होगा

कंपनी की वेबसाइट पर बनाए गए लैंडिंग पेज के अनुसार, Vivo V30 Pro को 28 फरवरी को थाईलैंड में लॉन्च किया जाएगा। देश में ग्राहक अब अर्ली बर्ड प्रोग्राम के हिस्से के रूप में फोन को प्रीऑर्डर कर सकते हैं। साइट से यह भी पता चलता है कि फोन तीन कलर ऑप्शन - ग्रीन सी, नाइट स्काई ब्लैक और पर्ल व्हाइट में लॉन्च किया जाएगा।

Zeiss लेंस से लैस होंगे तीनों रियर कैमरों

कंपनी ने लैंडिंग पेज पर फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा किया है। जैसे कि यह स्मार्टफोन 50-मेगापिक्सेल के प्राइमरी कैमरे से लैस होगा और तीनों कैमरों में Zeiss लेंस होंगे। कैमरा मॉड्यूल के नीचे एक 'ऑरा' लाइट है और यूजर्स फोटो क्लिक करते समय कलर टेम्परेचर को भी एडजस्ट कर सकेंगे। कंपनी के मुताबिक, इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 3D कर्व्ड डिस्प्ले है।

फोन में फास्ट चार्जिंग और बड़ी बैटरी भी

हाल ही में एक टिप्स्टर द्वारा लीक की गई जानकारी के अनुसार, Vivo V30 Pro फोन 50-मेगापिक्सेल ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस होगा। टिप्स्टर के अनुसार, यह 50-मेगापिक्सेल के फ्रंट-फेसिंग कैमरे से भी लैस हो सकता है। कहा जा रहा है कि फोन में 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है।

बता दें कि अपकमिंग Vivo V30 Pro के स्पेसिफिकेशन Vivo S18 Pro के साथ काफी मिलते जुलते हैं, जिसे दिसंबर 2023 में चीन में लॉन्च किया गया था। Vivo S18 Pro मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+ चिपसेट से लैस है और यह एंड्रॉयड 14 पर चलता है। फोन में 12 मेगापिक्सेल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।

Share this story