Xiaomi 14 Ultra: 50MP कैमरा, 32MP का सेल्फी कैमरा, और 90W चार्जिंग वाला शानदार फोन

शाओमी का नया फोन- Xiaomi 14 Ultra 24 फरवरी को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने वाला है। यह फोन चीन में 22 फरवरी को ही लॉन्च हो जाएगा।
Xiaomi 14 Ultra: 50MP कैमरा, 32MP का सेल्फी कैमरा, और 90W चार्जिंग वाला शानदार फोन
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

रविवार को कंपनी ने इस फोन के फोटोज को शेयर किया था, जिसमें इसके डिजाइन को दिखाया गया था। आज शाओमी ने इस अपकमिंग फोन के प्राइमरी, टेलिफोटो और पेरिस्कोप जूम कैमरा यूनिट्स के डीटेल्स को कन्फर्म किया है।

शाओमी के इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का LYT-900 प्राइमरी कैमरा देखने को मिलेगा। यह सेकंड जेनरेशन 1-इंच सोनी कैमरा सेंसर है। फोन के इस मेन कैमरा में आपको f/1.63 से f/4.0 का वैरिएबल अपर्चर मिलेगा। 

फोन में दिए जाने वाले टेलिफोटो कैमरा की बात करें, तो इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का IMX858 सेंसर देखने को मिलेगा। यह f/1.8 अपर्चर, 75mm फोकल लेंथ और 3.2x ऑप्टिकल जूम के साथ आएंगे। इसके साथ ही फोन में कंपनी Sony IMX858 सेंसर वाला 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलिफोटो सेंसर भी देने वाली है।

इसका अपर्चर f/2.5, फोकल लेंथ 120mm और जूम 5x का होगा। फोन के अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि इसमें कंपनी मैक्रो फोटोग्राफी वाले फीचर के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस ऑफर कर सकती है। 

मिलेंगे ये फीचर और स्पेसिफिकेशन

लीक रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.73 इंच का 2K AMOLED डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और 1टीबी के UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट देखने को मिल सकता है।

सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। बैटरी की बात करें तो फोन में 5300mAh की बैटरी मिलेगी। यह बैटरी 90 वॉट की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। लीक के अनुसार फोन 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा। ओएस की जहां तक बात है, तो कंपनी इस फोन में ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड HyperOS देने वाली है।   

Share this story