Xiaomi MIX Fold 4: लाइटवेट, वॉटरप्रूफ, दमदार डिस्प्ले और धांसू कैमरा संग आया नया फोल्डेबल स्मार्टफोनकीमत भी है कम
यह हम आपको बुक-स्टाइल फोन के बारे में बता रहे हैं। इसे Xiaomi MIX Fold 4 नाम से बाजार में उतारा गया है, जो पिछले साल आए Fold 3 का अपग्रेड वर्जन है। यह बाजार में हाल ही में लॉन्च किए गए Galaxy Z Fold 6 और Honor Magic V3 को टक्कर देता है। नए फोन में पिछले मॉडल की तुलना में कई सारे अपग्रेड देखने को मिलेंगे। चलिए डिटेल में बताते हैं नए फोन में क्या है खास और कितनी है इसकी कीमत...
5 लाख बार फोल्ड होने पर भी खराब नहीं होगा हिंज
शाओमी ने मिक्स फोल्ड 4 पर रैक्टेंगुलर रियर कैमरा मॉड्यूल के डिजाइन को थोड़ा बदल दिया है। यह अपने पिछले मॉडल से बड़ा है और इसका निचले किनारे को अब कर्व कर दिया गया है। इसका पावर बटन Godix ने बनाया है, जो फिंगरप्रिंट स्कैनर का भी काम करता है।
वजन कम करने के लिए इसमें T800H हाई-स्ट्रेंथ कार्बन फाइबर आर्किटेक्चर दिया गया है। हिंज के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह 5 लाख बार फोल्ड होने पर भी खराब नहीं होगा। डाइमेंशन की बात करें तो, फोन फोल्ड होने पर 9.47 एमएम मोटा है और अनफोल्ड होने पर 4.59 एमएम पतला हो जाता है। फोल्डेबल फोन का वजन 226 ग्राम है। यह IPX8 वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है।
फोन के दोनों डिस्प्ले मजबूत
शाओमी मिक्स फोल्ड 4 के बाहर के मेन डिस्प्ले क्वाड-कर्व्ड एज के साथ 6.56 इंच का है। वहीं, इंटरनल डिस्प्ले 7.98 इंच का है जिसका रिजॉल्यूशन 2488x2224 पिक्सेल है। दोनों स्क्रीन में OLED पैनल, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस, HDR10+, HDR विविड और डॉल्बी विजन का सपोर्ट मिलता है, जो इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस देते हैं। इनर स्क्रीन में अंडर-डिस्प्ले कैमरा के साथ अल्ट्रा-थिन ग्लास है।
फोटोग्राफी के लिए पावरफुल कैमरे
फोटोग्राफी की बात करें तो शाओमी मिक्स फोल्ड 4 में Leica ब्रांड के क्वाड रियर कैमरे दिए गए हैं। इस सेटअप में 50 मेगापिक्सेल का मेन सेंसर, 12 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2x जूम वाला 50 मेगापिक्सेल का पोर्ट्रेट टेलीफोटो लेंस और 5x जूम वाला 50 मेगापिक्सेल का पेरिस्कोप लेंस शामिल है। फोल्डेबल फोन में फिल्टर, फोटोग्राफी स्टाइल जैसे कई Leica फीचर दिए गए हैं।
रैम, प्रोसेसर और बैटरी भी जबर्दस्त
हार्डवेयर की बात करें तो शाओमी मिक्स फोल्ड 4 में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ 16GB तक रैम और 1TB स्टोरेज दी गई है। फोल्डेबल फोन में 5100mAh की बैटरी है, जिसे 67W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग के जरिए चार्ज किया जा सकता है। हीट डिसिपेशन के लिए इसमें अल्ट्रा-थिन वीसी कूलिंग सिस्टम दिया गया है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन हाइपरओएस पर चलता है।
इतनी है अलग-अलग वेरिएंट की कीमत
Xiaomi MIX Fold 4 की कीमत बेस 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए CNY 8,999 (करीब 1 लाख 3 हजार रुपये) है। इसके 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 9,999 (करीब 1 लाख 15 हजार रुपये) और 16GB+1TB वेरिएंट की कीमत CNY 10,999 (करीब 1 लाख 26 हजार रुपये) है। फोल्डेबल फोन ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर में उपलब्ध है।