Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

शाओमी का धमाका! 50MP के चार कैमरों वाला दमदार फोन, इसी महीने होगा लॉन्च

शाओमी (Xiaomi) इस महीने होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में नए स्मार्टफोन- Xiaomi 14 Ultra को लॉन्च करने वाला है। 
शाओमी का धमाका! 50MP के चार कैमरों वाला दमदार फोन, इसी महीने होगा लॉन्च
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

लॉन्च से पहले ही यह स्मार्टफोन काफी चर्चा में है। फोन के बारे में अब तक कई रिपोर्ट्स आ चुकी हैं, लेकिन हाल में आई WinFuture की लीक ने यूजर्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। लीक के अनुसार इस फोन में आपको 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा। साथ ही फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल के चार कैमरे भी देने वाली है। आइए जानते हैं डीटेल।

मिल सकते हैं ये फीचर

लीक के अनुसार कंपनी इस फोन में 3200x1440 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.73 इंच का AMOLED डिस्प्ले देने वाली है। यह डिस्प्ले HDR10+ और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। फोन में आपको फ्लैट बैक और फ्लैट डिस्प्ले देखने को मिलेगा।

कंपनी का यह फोन खास टाइटेनियम फ्रेम ऑप्शन में भी आएगा। विन फ्यूचर की मानें तो यूरोपियन मार्केट में कंपनी इस फोन को रेग्युलर फ्रेम के साथ ब्लैक और वाइट मॉडल में लॉन्च करेगी। इसका वजन 220 ग्राम हो सकता है। 

फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल के चार रियर कैमरे देने वाली है। लीक में कहा गया है कि फोन के मेन कैमरा का सेंसर 1 इंच का होगा। फोन में दिए गए कैमरा सेटअप से 24 fps पर 8K वीडियो शूट किए जा सकेंगे।

इसके साथ ही यह 60 fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग ऑफर करेगा। शाओमी का यह फोन 16जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। 

प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोन की बैटरी 5300mAh की है। यह बैटरी वायर्ड और वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ और एनएफसी के साथ सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन मिलेंगे फ्रांस में इस फोन की कीमत 1499 यूरो (करीब 1,34,000 रुपये) हो सकती है। 

Share this story