Xiaomi का दमदार 5G फोन हुआ लॉन्च, 31 मिनट में होगा फुल चार्ज, पानी भी नहीं बिगाड़ पायेगा कुछ
यह शाओमी का फ्लैगशिप फोन है और क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर पर चलता है। इसमें 120 हर्ट्ज डायनामिक रिफ्रेश रेट के साथ LTPO AMOLED डिस्प्ले है। Xiaomi 14 में एक Summilux लेंस के साथ Leica-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।
फोन में वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग के साथ आता है और इसमें 90W हाइपरचार्ज वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ तगड़ी बैटरी भी है। Xiaomi 14 को पिछले साल Xiaomi 14 Pro के साथ चीन में लॉन्च किया गया था। इस फ्लैगशिप को की कितनी है कीमत, चलिए डिटेल में बताते हैं...
भारत में सस्ता मिलेगा फोन
Xiaomi 14 की कीमत सिंगल 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए €999 (करीब 90 हजार रुपये) निर्धारित की गई है। इसे ब्लैक, जेड ग्रीन और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। कहा जा रहा है कि भारत में फोन की कीमत 75,000 रुपये से कम होगी और बैंक ऑफर शामिल करने के बाद यह सस्ता हो जाएगा।
Xiaomi 14 के 7 मार्च को भारतीय बाजार में आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने की पुष्टि हो गई है। यह अमेजन के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा, और कहा जा रहा है कि यह फ्लिपकार्ट पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। उम्मीद है कि भारतीय वेरिएंट में ग्लोबल वेरिएंट के समान स्पेसिफिकेशन होंगे।
बता दें कि, Xiaomi 14 को पिछले साल अक्टूबर में चीन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 3,999 (लगभग 50,000 रुपये) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।
बड़ा एमोलेड डिस्प्ले और हैवी रैम
फोन डुअल सिम (नैनो +ई-सिम) सपोर्ट के साथ आता है और हाइपरओएस इंटरफेस पर चलता है जो एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड है और इसमें 460ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ 6.36-इंच LTPO AMOLED (1200x2670 पिक्सेल) डिस्प्ले है।
कंपनी का कहना है कि डिस्प्ले में 1 हर्ट्ज से 120 हर्ट्ज तक का एडॉप्टिव रिफ्रेश रेट, 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस, HDR10+ और 240 हर्ट्ज तक टच सैंपलिंग रेट का सपोर्ट मिलता है। स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन है जबकि बैक पर 3डी कर्व्ड ग्लास कोटिंग है। यह 4nm स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस है, जो 12GB LPDDR5 रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जुड़ा हुआ है।
फोन में कुल चार पावरफुल कैमरे
फोटोग्राफी के लिए, Xiaomi 14 में एक Summilux लेंस के साथ Leica-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। कैमरा सेटअप में f/1.6 अपर्चर के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सेल का लाइट हंटर 900 सेंसर, Leica की 75mm फ्लोटिंग लेंस तकनीक वाला 50-मेगापिक्सेल का टेलीफोटो लेंस और 115-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 50-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है।
सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 32 मेगापिक्सेल का इन-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा है। सेल्फी शूटर को रखने के लिए डिस्प्ले के बीचींबीच एक पंच होल कटआउट है।
फोन वॉटरप्रूफ है और IP68 रेटेड है
शाओमी 14 में कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, वाई-फाई 7, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, गैलीलियो, ग्लोनास, बाइडौ, नाविक और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट मिलता है। बोर्ड पर सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, लीनियर मोटर, आईआर ब्लास्टर, फ्लिकर सेंसर और कलर सेंसर शामिल हैं। इसके अलावा, फोन चार-माइक्रोफोन ऐरे के साथ आता है। इसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर हैं। फोन डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए IP68-रेटेड है।
31 मिनट में फुल चार्ज होगा फोन
शाओमी ने Xiaomi 14 में 90W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4610mAh की बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि 90W हाइपरचार्ज तकनीक से फोन 31 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। फोन केवल 193 ग्राम वजनी है और इसका डाइमेंशन 152.8x71.5x8.20 एमएम है।