10,000 रुपये से कम कीमत पर खरीद सकते है नया 5G स्मार्टफोन, कम कीमत में मिल रहे स्टैंडर्ड डिवाइस फीचर्स

चाइनीज टेक ब्रैंड Poco ने अपने दो बजट स्मार्टफोन्स को भारतीय मार्केट में नया टच दिया है और इनकी सेल आज शुरू होने जा रही है। 
10,000 रुपये से कम कीमत पर खरीद सकते है नया 5G स्मार्टफोन, कम कीमत में मिल रहे स्टैंडर्ड डिवाइस फीचर्स 
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

दरअसल, Poco M6 5G और Poco C65 दोनों को ब्रैंड नए ग्रीन कलर ऑप्शन में लेकर आया है। इन्हें ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीदा जा सकेगा। 

Poco C65 को ब्रैंड नए पेस्टल ग्रीन कलर ऑप्शन में लेकर आया है और Poco M6 5G का भी नया पोलरिस ग्रीन कलर वेरियंट पेश किया गया है। नाम से ही पता चल रहा है कि Poco C65 में मैट फिनिश और दूसरे डिवाइस में ग्लॉसी बैक डिजाइन ग्राहकों को मिलेगा। दोनों नए डिवाइसेज की सेल आज 16 फरवरी से शुरू हो रही है। 

ऐसे हैं Poco C65 और M6 5G के स्पेसिफिकेशंस

डिवाइसेज का केवल कलर बदला है और बाकी फीचर्स स्टैंडर्ड डिवाइस जैसे ही हैं। आपको बता दें, दमदर परफॉर्मेंस के लिए Poco M6 5G में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर और Poco C65 में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है। दोनों में ही 18W चार्जिंग वाली 5000mAh बैटरी मिलती है। 

दोनों बजट स्मार्टफोन्स में Android 13 पर आधारित MIUI कस्टम सॉफ्टवेयर स्किन मिलती है और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ये दमदार कैमरा सेटअप और बड़े LCD डिस्प्ले के साथ आते हैं। 

इतनी कीमत पर मिलेंगे ग्रीन कलर वाले नए फोन

Flipkart पर दिख रहा है कि ग्राहकों को Pastel Green Poco C65 को भारत में 7,499 रुपये और वहीं Polaris Green Poco M6 5G को 9,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा। हालांकि, यह बैंक ऑफर्स के बाद का इफेक्टिव प्राइस हो सकता है।

Share this story