120W चार्जिंग की स्पीड से उड़ जाएंगे आपके होश! वीवो जल्द ला रहा नया 5G फोन

वीवो ने तेज चार्जिंग सपोर्ट वाला नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। हम बात कर रहे हैं Vivo Y100t 5G की। 
120W चार्जिंग की स्पीड से उड़ जाएंगे आपके होश! वीवो जल्द ला रहा नया 5G फोन
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

कंपनी ने फिलहाल इसे चीनी बाजार में नए Y100-सीरीज फोन के तौर पर उतारा है। यह सीरीज में मौजूदा मॉडल वीवो Y100 और वीवो Y100i को जॉइन करता है, जिन्हें पिछले साल लॉन्च किया गया था।

जहां Y100 स्नैपड्रैगन 695 और Y100i डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर से लैस है, नया Y100t ज्यादा शक्तिशाली डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर से लैस है। चलिए डिटेल में जानते हैं इसकी कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...

फोन में बड़ा डिस्प्ले और हैवी रैम भी

Vivo Y100t 5G में 6.64-इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जो फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर से लैस है।

फोन में 8GB/12GB रैम, 8GB वर्चुअल रैम और 256GB/512GB इनबिल्ट स्टोरेज है। फिलहाल इस बात की जानकारी सामने नहीं आई कि फोन कौन से ओएस वर्जन पर काम करता है। 

फोन में तगड़ी बैटरी और कैमरा भी

फोन में 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी है। सेल्फी और वीडियो कलिंग के लिए, फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। रियर में OIS सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर है।

फोन के अन्य खास फीचर्स में एनएफसी, एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर और एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक शामिल है। फोन सिर्फ 200 ग्राम वजनी है। इसे व्हाइट और ब्लू कलर्स में खरीदा जा सकता है।

कीमत और उपलब्धता

फिलहाल Vivo Y100t की कीमत सामने नहीं आई है। कीमत की पुष्टि 23 फरवरी को होने की उम्मीद है, जिस दिन चीन में वीवो चाइना की वेबसाइट, JD.com और Tmall जैसे प्लेटफार्मों के माध्यम से इसकी प्री-सेल शुरू होगी।

बता दें कि Y100t, iQOO Z8x का एक ट्विक वर्जन है, जो पिछले साल चीन में स्नैपड्रैगन 782G चिप के साथ आया था। ऐसा लगता है कि, अलग-अलग चिपसेट होने के अलावा, दोनों डिवाइसों में समान स्पेक्स होने की बात कही गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यही डिवाइस कुछ अन्य बाज़ारों में Vivo Y100 GT के रूप में लॉन्च हो सकता है।

Share this story