Airtel 5G Plans: 5G डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स संग मिलेगा फ्री Amazon Prime Subscription

इसके साथ ही प्लान में रोज 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स जैसे ढ़ेरों फायदे मिलते हैं। यहां हम एयरटेल के 699 रुपये वाले प्लान की बात कर रहे हैं। इस प्लान में अमेजन प्राइम वीडियो के लिए अलग से होने वाले खर्च को आप इस तरह से कम कर सकते हैं।
Airtel 699 Plan Details
एयरटेल के 699 रुपये वाले एयरटेल प्लान के साथ यूजर्स को कंपनी की तरफ से हर रोज 3 जीबी हाई-स्पीड डेटा ऑफर किया जाता है। इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस भी मिलते हैं।
699 रुपये वाले इस एयरटेल प्रीपेड प्लान में लोगों को 56 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा प्लान में फ्री अमेजन प्राइम का 3 महीने तक का सब्सक्रिप्शन मिलता है। साथ ही 24/7 सर्किल मेंबरशिप, फ्री Wynk Music सब्सक्रिप्शन, Xstream ऐप, हेलोट्यून्स की भी मेंबरशिप मिलती है।
699 रुपये वाले एयरटेल के इस प्लान के रोज के खर्च पर बात कि जाए तो प्लान की एक दिन की कास्ट 12 रुपये पड़ती है। प्लान में टोटल आपको 168GB डेटा मिलता है।
Airtel Rs 499 प्लान
वहीं अगर आपको कम कीमत में रोज 3GB डेटा चाहिए तो आप एयरटेल के 499 रुपये वाले प्लान से रिचार्ज करा सकते हैं। प्लान में अनलिमिटेड लोकल कॉल्स, एसटीडी और रोमिंग कॉल की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, यूजर्स रोजाना 100 एमएमएस का भी लाभ ले सकते हैं।
इस प्लान में यूजर को 3 जीबी डेटा रोजाना ऑफर किया जाता है। रिचार्ज प्लान के साथ Hello Tunes, Wynk Music, फास्टैग पर कैशबैक और Apollo 24|7 की सुविधा भी मिलती है।