Airtel दे रहा पैसा वसूल प्लान, अब 90 दिन तक रोज मिलेगा Unlimited 5G डेटा; जानिए प्लान की कीमत
नई दिल्ली, 12 सितम्बर , 2023 : एयरटेल के पास अपने ग्राहकों के लिए ढेर सारे प्रीपेड प्लान्स हैं। आज हम आपको पांच ऐसे प्रीपेड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं, जिसमें डेली 1.5GB डेटा के साथ आपको Unlimited 5G भी मिलेगा। एयरटेल के यह प्लान अलग-अलग कीमत और 56 दिन, 60 दिन, 77 दिन, 84 दिन और 90 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं। अब, आइए इन रिचार्ज ऑप्शन के बारे में डिटेल में जानते हैं...
एयरटेल 479 रुपये प्रीपेड प्लान
एयरटेल का 479 रुपये का ट्रू अनलिमिटेड प्लान 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, डेली 1.5GB डेटा, डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। साथ ही, एयरटेल थैंक्स रिवार्ड्स के हिस्से के रूप में, ग्राहकों को Unlimited 5G Data, 3 महीने की अपोलो 24|7 सर्कल मेंबरशिप, फ्री विंक म्यूजिक और फ्री हैलो ट्यून्स जैसे बेनिफिट्स भी मिलते हैं।
एयरटेल 519 रुपये प्रीपेड प्लान
एयरटेल का 519 रुपये का ट्रू अनलिमिटेड प्लान 60 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, डेली 1.5GB डेटा, डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। साथ ही, एयरटेल थैंक्स रिवार्ड्स के हिस्से के रूप में, ग्राहकों को Unlimited 5G Data, 3 महीने की अपोलो 24|7 सर्कल मेंबरशिप, फ्री विंक म्यूजिक और फ्री हैलो ट्यून्स जैसे बेनिफिट्स भी मिलते हैं।
एयरटेल 666 रुपये प्रीपेड प्लान
एयरटेल का 666 रुपये का ट्रू अनलिमिटेड प्लान 77 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस (स्थानीय, एसटीडी, रोमिंग), डेली 1.5GB डेटा और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। साथ ही, एयरटेल थैंक्स रिवार्ड्स के हिस्से के रूप में, ग्राहकों को Unlimited 5G Data, 3 महीने की अपोलो 24|7 सर्कल मेंबरशिप, फ्री विंक म्यूजिक और फ्री हैलो ट्यून्स जैसे बेनिफिट्स भी मिलते हैं।
एयरटेल 719 रुपये प्रीपेड प्लान
एयरटेल का 719 रुपये का ट्रू अनलिमिटेड प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, डेली 1.5GB डेटा और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। एयरटेल ग्राहकों को 5 रिवार्ड्स भी मिलते हैं, जिनमें Unlimited 5G Data, तीन महीने की अपोलो 24|7 सर्किल मेंबरशिप, फ्री विंक म्यूजिक, फ्री हैलो ट्यून्स और रिवार्ड्समिनी सब्सक्रिप्शन शामिल हैं।
एयरटेल 779 रुपये प्रीपेड प्लान
एयरटेल का 779 रुपये ट्रू अनलिमिटेड प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और प्लान में ग्राहकों को प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, डेली 1.5GB डेटा और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। साथ ही, एयरटेल ग्राहकों को एयरटेल थैंक्स रिवार्ड्स का बेनिफिट भी मिलता है, जिसमें Unlimited 5G Data, तीन महीने की अपोलो 24|7 सर्कल मेंबरशिप, फ्री विंक म्यूजिक और फ्री हेलो ट्यून्स शामिल हैं।
एयरटेल का Unlimited 5G डेटा ऑफर
एयरटेल की 5G सर्विस अब करीब 5,000 से अधिक शहरों में उपलब्ध है। यदि आप ऐसे क्षेत्र में रह रहे हैं जहां एयरटेल का 5G नेटवर्क लाइव है और आप 5G स्मार्टफोन यूज कर रहे हैं, तो आप Unlimited 5G Data का आनंद ले सकते हैं। एयरटेल द्वारा पेश किए गए सभी एयरटेल 1.5GB डेटा डेली प्लान में बंडल अनलिमिटेड 5G डेटा बेनिफिट शामिल हैं।