Jio को पछाड़ने के लिए Airtel ने लॉन्च किया धमाकेदार प्लान, मिलेगा FREE वाई-फाई, अनलिमिटेड कॉलिंग और OTT सब्सक्रिप्शन

Jio और Airtel भारत की बड़ी टेलिकॉम ऑपरेटर हैं जो मोबाइल और ब्रॉडबैंड प्लान पेश करती हैं। ऐसे में किसी कंपनी का कोई प्लान किफायती होता है तो किसी का कोई दूसरा।
Jio को पछाड़ने के लिए Airtel ने लॉन्च किया धमाकेदार प्लान, मिलेगा FREE वाई-फाई, अनलिमिटेड कॉलिंग और OTT सब्सक्रिप्शन
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

अगर आप एक बढ़िया ब्रॉडबैंड प्लान की तलाश कर रहे हैं और समझ नहीं पा रहे की एयरटेल और जियो में किसका प्लान बेस्ट है तो ये स्टोरी आपके काम की है। 

हालांकि, कीमत के मामले में Jio और Airtel दोनों ही अपने रिचार्ज प्लान की कीमत समान रखते हैं। हम यहां एयरटेल और जियो के जिस प्लान की बात कर रहे हैं वो 999 रुपये का है। इन दोनों प्लान में कॉलिंग, डेटा, ओटीटी बंडल और बहुत कुछ शामिल हैं। आइए जानते हैं दोनों में से किसका प्लान बेस्ट है:  

Airtel Xstream 999 रुपये प्लान 

एयरटेल ने अपने 999 रुपये के फाइबर प्लान को एंटरटेनमेंट पैक के तौर पर लिस्ट किया है और इस प्लान में 200Mbps तक की स्पीड मिलती है। प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट्स और Disney+ Hotstar और Amazon Prime के सब्सक्रिप्शन मिलते हैं।

इसके अलावा, एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम, वीआईपी सर्विस, अपोलो 24/7 सब्सक्रिप्शन, फास्टैग और विंक प्रीमियम पर कैशबैक जैसे एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स भी मिलते हैं।

JioFiber 999 रुपये प्लान 

999 रुपये के इस मंथली रेंटल वाले प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए आपको 150Mbps की स्पीड और अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। प्लान में फ्री वॉइस कॉलिंग के साथ 550 से ज्यादा टीवी चैनल्स का ऐक्सेस दिया जा रहा है। जियो का यह प्लान अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव और वूट सेलेक्ट जैसे ऐप्स 16 ऐप्स का फ्री ऐक्सेस दे रहा है।

Jio vs Airtel के 999 रुपये वाले फाइबर प्लान में किसका बेस्ट? 

जियोफाइबर और एयरटेल एक्सट्रीम के प्लान में सबसे बड़ा अंतर स्पीड का है। जियोफाइबर 150Mbps की मैक्सिमम स्पीड प्रदान करता है, जबकि एयरटेल एक्सट्रीम 200Mbps की स्पीड प्रदान करता है।

वहीं ओटीटी ऐप्स की बात की जाए तो जियोफाइबर 15 OTT प्लेटफॉर्म्स के बंडल का सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है, जबकि एयरटेल एक्सट्रीमकेवल Amazon Prime Video और Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है।

Share this story