Airtel यूजर्स को फ्री Netflix संग मिलेगा ज्यादा फायदा, JIO की बढ़ी टेंशन
दोनों कंपनियों के पोर्टफोलियो में एक से बढ़ कर एक पोस्टपेड प्लान मौजूद हैं। इन प्लान से एयरटेल और जियो एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं, लेकिन 1499 रुपये वाले प्लान में एयरटेल एक खास बेनिफिट दे रहा है, जो जियो यूजर्स को नहीं मिलता।
दोनों कंपनियां खूब सारा डेटा और नेटफ्लिक्स के साथ कई ओटीटी ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी दे रही हैं। आइए डीटेल में जानते हैं एयरटेल और जियो के 1499 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान्स के बारे में।
एयरटेल का 1499 रुपये वाला प्लान
एयरटेल का यह प्लान यूजर के फैमिली मेंबर्स के लिए फ्री में चार ऐड-ऑन कनेक्शन ऑफर करता है। इंटरनेट यूज करने के लिए प्लान में टोटल 320जीबी डेटा दिया जा रहा है। इसमें प्राइमरी मेंबर को 200जीबी और ऐड-ऑन कनेक्शन्स को 30-30जीबी डेटा मिलेगा।
प्लान में आपको 200जीबी तक का डेटा रोलओवर बेनिफिट भी दिया जा रहा है। कंपनी का यह प्लान रोज 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग भी ऑफर करता है।
प्लान में आपको नेटफ्लिक्स स्टैंडर्ड का मंथली सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके अलावा कंपनी इस प्लान के सब्सक्राइबर्स को बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज 6 महीने के लिए अमेजन प्राइम मेंबरशिप और 1 साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल का फ्री ऐक्सेस भी दे रही है। प्लान में Xstream Play और विंक म्यूजिक का भी ऐक्सेस मिलेगा।
रिलायंस जियो का 1499 रुपये वाला प्लान
जियो इस प्लान में एयरटेल की तरह ऐड-ऑन कनेक्शन नहीं ऑफर करता। प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें, तो इसमें आपको टोटल 300जीबी डेटा मिलेगा। एलिजिबल यूजर्स को कंपनी प्लान सब्सक्राइब कराने पर अनलिमिटेड 5G डेटा भी ऑफर कर रही है।
प्लान 500जीबी डेटा रोलओवर बेनिफिट के साथ आता है। जियो के इस प्लान में आपको रोज 100 फ्री एसएमएस और देश भर में सभी नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। प्लान के यूजर्स को नेटफ्लिक्स (मोबाइल), अमेजन प्राइम वीडियो और जियो सिनेमा के साथ जियो टीवी का भी फ्री ऐक्सेस मिलेगा।