250 रुपये से कम में मिलेंगे सारे ओटीटी ऐप्स के सब्सक्रिप्शन, डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स तो प्लान में है ही

BSNL अपने यूजर्स को मोबाइल प्लान्स के साथ ही इंटरनेट और एंटरटेनमेंट के लिए शानदार ब्रॉडबैंड प्लान्स ऑफर कर रहा है। 
250 रुपये से कम में मिलेंगे सारे ओटीटी ऐप्स के सब्सक्रिप्शन, डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स तो प्लान में है ही
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

ऐसे प्लान जियो और एयरटेल के पास भी नहीं है। हम बात कर रहे हैं, BSNL के सिनेमा प्लस फाइबर प्लान्स की। कंपनी के ये ऐड-ऑन ओटीटी पैक 49 रुपये, 199 रुपये और 249 रुपये के आते हैं। इनमें आपको कई सारे ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

49 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो इसमें कंपनी अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट के लिए लायन्सगेट, हंगामा, शेमारू और एपिकऑन का ऐक्सेस ऑफर कर रही है। 

इसी तरह 199 रुपये के ऐड-ऑन ओटीटी पैक में आपको डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव प्रीमियम, जी5 और यप्प टीवी का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। वहीं, 249 रुपये वाला ओटीटी ऐड ऑन पैक में बीएसएनएल अपने यूजर्स को डिज्नी+ हॉटस्टार, जी5, सोनी लिव प्रीमियम, लायन्सगेट, हंगामा, शेमारू और यप्प टीवी का फ्री ऐक्सेस दे रही है। ऐड-ऑन पैक का सब्सक्रिप्शन चार्ज आपके मेन बिल के साथ जुड़ के आएगा। 

जियो फाइबर दे रहा बैक-अप प्लान

जियो फाइबर अपने पोस्टपेड प्लान्स के नए सब्सक्राइबर्स को 398 रुपये का डेटा बैक-अप प्लान ऑफर कर रहा है। इस प्लान को 5 महीने के लिए सब्सक्राइब कराना होगा। इसका चार्ज 1990 रुपये + जीएसटी है। इसमें कंपनी 10Mbps की स्पीड दे रही है।

प्लान में आपको अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। यह प्लान फ्री वॉइस कॉलिंग और 550 से ज्यादा टीवी चैनल ऑफर कर रहा है। इसमें आपको डिज्नी+ हॉटस्टार, जी5, जियो सिनेमा, सोनी लिव और इरोज नाउ जैसे कई ऐप्स का फ्री ऐक्सेस मिलेगा। 

एयरटेल का सबसे सस्ता फाइबर प्लान

बीएसएनएल का सबसे सस्ता प्लान 499 रुपये का है। इसमें आपको 40Mbps तक की इंटरनेट स्पीड मिलेगी। इस प्लान में कंपनी अनलिमिटेड इंटरनेट ऑफर कर रही है। प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी।

कंपनी इस प्लान में विंक म्यूजिक और ओपोलो 24x7 का सब्सक्रिप्शन दे रही है। इस प्लान में आपको कोई ओटीटी सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगा। 

Share this story