Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

Netflix Lovers ध्यान दें! इन प्लान्स से पाएं फ्री सब्सक्रिप्शन, जानिये किस कंपनी का प्लान है सबसे बेस्ट

अगर आपको OTT सेवाओं का मजा लेना है लेकिन इसके लिए अलग से नहीं खर्च करना चाहते तो चुनिंदा रीचार्ज प्लान्स का चुनाव किया जा सकता है।
Netflix Lovers ध्यान दें! इन प्लान्स से पाएं फ्री सब्सक्रिप्शन, जानिये किस कंपनी का प्लान है सबसे बेस्ट 
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

Jio, Airtel और Vodafone Idea (Vi) सभी की ओर से ऐसे प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं, जिनके साथ OTT सेवाओं का कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन मिलता है। यहां हम उन सभी प्लान्स की जानकारी दे रहे हैं, जिनसे रीचार्ज करके आप Free Netflix का लुत्फ उठा सकते हैं। आप इनमें से अपने लिए बेस्ट का चुन सकते हैं।

Jio का 1299 रुपये वाला प्लान

सबसे सस्ता Free Netflix रीचार्ज प्लान Jio की ओर से ऑफर किया जा रहा है और इसकी कीमत 1299 रुपये है। इस प्लान से रीचार्ज करने पर 2GB डेली डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS जैसे फायदे मिल जाते हैं और 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यह JioTV, JioCinema और JioCloud ऐप्स का ऐक्सेस भी देता है। ध्यान रहे, यह प्लान Netflix Mobile सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है और आप मोबाइल या टैबलेट की स्क्रीन पर ही कंटेंट स्ट्रीम कर पाएंगे।

Jio का 1799 रुपये वाला प्लान

रिलायंस जियो यूजर्स को अगर Netflix Basic सब्सक्रिप्शन चाहिए तो 1799 रुपये वाले प्लान से रीचार्ज करना होगा। Basic सब्सक्रिप्शन के साथ आप मोबाइल स्क्रीन के अलावा स्मार्ट टीवी या लैपटॉप की बड़ी स्क्रीन पर भी स्ट्रीमिंग कर सकते हैं।

यह प्लान 84 दिनों के लिए नेटफ्लिक्स बेसिक सब्सक्रिप्शन के अलावा 3GB डेली डाटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोज 100 SMS ऑफर करता है। इसके अलावा JioTV, JioCinema और JioCloud जैसे ऐप्स का ऐक्सेस भी मिलता है।

Airtel का 1798 रुपये वाला प्लान

एयरटेल यूजर्स के पास इकलौता Free Netflix वाला प्लान 1798 रुपये का है, जो 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और Netflix Basic सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है। इससे रीचार्ज करने पर रोज 3GB डाटा के अलावा अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 SMS भेजने का विकल्प मिल जाता है। इसके अलावा Airtel Xstream, Apollo 24/7 Circle और Wynk Music के ऐक्सेस जैसे फायदे भी मिलते हैं।

Vi का 1599 रुपये वाला प्लान

वोडाफोन आइडिया की ओर से भी 84 दिनों की वैलिडिटी वाला Free Netflix प्लान ऑफर किया जा रहा है। इससे रीचार्ज करने की स्थिति में 2.5GB डेली डाटा के अलावा अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोज 100 SMS जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं। प्लान 84 दिनों के लिए Netflix Basic सब्सक्रिप्शन के अलावा वीकेंड डाटा रोलओवर और बिंज ऑल नाइट (रात 12 से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डाटा) जैसे फायदे देता है।

Share this story