WhatsApp में प्रोफाइल फोटो को लेकर बड़ा बदलाव! अब ये काम नहीं कर पाएंगे यूजर्स

वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स के चैटिंग और ऐप एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर लाता रहता है।
WhatsApp में प्रोफाइल फोटो को लेकर बड़ा बदलाव! अब ये काम नहीं कर पाएंगे यूजर्स
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

इसी ट्रेंड को आगे बढ़ाते हुए कंपनी यूजर्स की प्राइवेसी और सेफ्टी से जुड़ा एक नया अपडेट लेकर हाजिर है। इस अपडेट के जरिए कंपनी प्रोफाइल फोटो के स्क्रीनशॉट को ब्लॉक कर रही है।

फोन में लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल होने के बाद यूजर किसी के भी प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट लेकर अपने फोन में सेव नहीं कर पाएंगे। वॉट्सऐप में आए इस नए फीचर की जानकारी WAbetaInfo ने दी।

WABetaInfo ने इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। शेयर किए गए स्कीनशॉट में आप देख सकते हैं कि स्क्रीनशॉट लेने की कोशिश करने पर ऐप रिस्ट्रिक्शन की वजह से स्क्रीनशॉट न ले पाने का मेसेज डिस्प्ले हो रहा है। 

बीटा वर्जन में आया अपडेट

WABetaInfo ने बताया कि यह अपडेट वॉट्सऐप बीटा वर्जन के लिए आया है। बीटा यूजर इस अपडेट को ऐंड्रॉयड 2.24.4.25 में देख सकते हैं। यूजर्स की प्राइवेसी के लिए वॉट्सऐप का यह फीचर काफी काम का है, लेकिन इसमें खामी भी है।

वॉट्सऐप ने स्क्रीनशॉट को तो ब्लॉक कर दिया है, लेकिन कोई चाहे तो दूसरे हैंडसेट से प्रोफाइल फोटो का फोटो क्लिक कर सकता है। यह फीचर बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट हो रहा है। कंपनी जल्द ही इसका स्टेबल रोलआउट करेगी। 

वॉट्सऐप वेब के लिए आने वाला है तगड़ा फीचर

वॉट्सऐप वेब के लिए कंपनी जल्द ही बड़े काम का फीचर लाने वाली है। इस फीचर के आने से यूजर अपनी लॉक्ड चैट्स को सीक्रेड कोड से सिक्योर कर सकेंगे। इस नए फीचर की जानकारी भी WABetaInfo ने दी।

रिपोर्ट के अनुसार वेब में लॉक्ड चैट्स को ओपन करने के लिए उसी सीक्रेट कोड की जरूरत पड़ेगी, जिसे यूजर ने अपने मोबाइल में किया होगा। कंपनी इस फीचर को अभी डेवेलप कर रही है और जल्द ही इसका ग्लोबल रोलआउट हो सकता है।  

Share this story