Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

WhatsApp में आया बड़ा अपडेट, अब ग्रुप के बारे में पहले से मिलेगी जानकारी

मेटा की ओनरशिप वाले मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp का इस्तेमाल दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स करते हैं। यूजर्स से मिलने वाले फीडबैक और उनकी जरूरतों के हिसाब से ऐप में लगातार नए फीचर्स शामिल किए जा रहे हैं, जिससे चैटिंग अनुभव बेहतर बन सके। 
WhatsApp में आया बड़ा अपडेट, अब ग्रुप के बारे में पहले से मिलेगी जानकारी

अब नया ग्रुप डिस्क्रिप्शन फीचर कम्युनिटीज का हिस्सा बना है, जिससे यूजर्स को ग्रुप जॉइन करने से पहले ही उसके बारे में जानकारी मिल सके।

वॉट्सऐप को मिलने वाले अपडेट्स और इसमें आने वाले नए फीचर्स की जानकारी देने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि कम्युनिटीज के लिए ग्रुप डिस्क्रिप्शंस फीचर अब सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। यह बदलाव WhatsApp for iOS वर्जन 24.16.75 में दिखा है। इसका एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि वैकल्पिक रूप से ग्रुप डिस्क्रिप्शन लिकने का विकल्प भी अब मिलने लगा है।

ऐसे काम करेगा नया ग्रुप डिस्क्रिप्शन फीचर

मेसेजिंग ऐप में यूजर्स को कई बार किसी नए ग्रुप का हिस्सा बनाया जाता है या फिर उसके लिए इनवाइट भेजा जाता है। केवल नाम से ग्रुप बनाने की वजह और इससे क्या फायदा होगा, हर बार पता नहीं चलता। ऐसे में ग्रुप डिस्क्रिप्शन फीचर के साथ ग्रुप का हिस्सा बनने से पहले ही यह जानकारी मिल जाएगी। यूजर्स को पता होगा कि वे ग्रुप का हिस्सा बनना चाहते हैं या नहीं और ग्रुप का मकसद क्या है।

फिलहाल, नया फीचर iOS ऐप में स्टेबल वर्जन का हिस्सा बना है। ऐसे में कुछ यूजर्स को इसका फायदा मिलना शुरू हो गया है और बाकियों को अगले कुछ सप्ताह में यह फीचर मिलने लगेगा। अगर आप भी आईफोन यूजर हैं तो अपने ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट रखें। iOS के बाद एंड्रॉयड ऐप में भी यह फीचर दिया जाएगा।

प्रोफाइल इन्फो में दिखेंगे एनिमेटेड अवतार

मेसेजिंग प्लेटफॉर्म एक और फीचर पर काम कर रहा है, जिसके साथ यूजर्स के एनिमेटेड अवतार उनकी प्रोफाइल स्क्रीन पर दिखाई देंगे। यूजर्स को मेटा की अन्य सेवाओं में भी खुद का अवतार बनाने और उसके स्टिकर्स तैयार करने का विकल्प मिलता है। ये अवतार कस्माइज किए जा सकेंगे और इनसे जुड़े बदलाव की टेस्टिंग बीटा वर्जन में शुरू कर दी गई है।

Share this story