फोन करने वालों को सुनाई देगा आपका नाम, फ्री में ऐसे लगाएं अपने नाम वाली कॉलर ट्यून

कैसा हो अगर आपको कॉल करने वाले को आपका नाम सुनाई दे और कॉल उठने तक इंतजार करने को कहा जाए? हो सकता है आपने किसी को कॉल करने के बाद उसके नाम वाली कॉलर ट्यून सुनी भी हो।
फोन करने वालों को सुनाई देगा आपका नाम, फ्री में ऐसे लगाएं अपने नाम वाली कॉलर ट्यून
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

मजे की बात यह है कि आपको अपने नाम वाली ऐसी कॉलर ट्यून सेट करने के लिए किसी खास प्रक्रिया से गुजरने की जरूरत नहीं है और आप एकदम फ्री में ऐसी टोन लगा सकते हैं। 

अगर आप नाम वाली कॉलर ट्यून लगाना चाहते हैं तो आपको जियो यूजर होना चाहिए। इसके अलावा अपने स्मार्टफोन में MyJio ऐप डाउनलोड करें और अपने जियो नंबर की मदद से ऐप में लॉगिन कर लें। इसके बाद आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे। 

  • सबसे पहले MyJio ऐप ओपेन करें और Mobile सेक्शन में दिए गए JioTunes विकल्प पर टैप करें। अगर आपको यह ऑप्शन ना मिले तो ऐप में सबसे ऊपर दिख रहे सर्च बार में JioTunes लिखकर सर्च कर सकते हैं। 
  • स्क्रीन पर JioTunes पेज ओपेन होने के बाद आपको 'Setup JioTunes' पर टैप करना होगा।
  • अब आपको Name JioTunes विकल्प पर टैप करना होगा। 
  • इसके बाद सर्च बार में अपना ना लिखकर सर्च करते ही आपको अपने नाम वाली पर्सनलाइज्ड कॉलर ट्यून मिल जाएगी। यहां अलग-अलग आवाजों और भाषाओं में ट्यून दिखेंगी, जिनपर टैप कर उन्हें प्ले किया जा सकेगा और चुना जा सकेगा। 
  • इस ट्यून के सामने दिख रहे Set बटन पर टैप करते ही यह ट्यून आपके नंबर पर सेट हो जाएगी।

बता दें, कंपनी ने ढेरों नामों के लिए जियोट्यून्स पेश की हैं लेकिन अगर आपका नाम बेहद हटकर है तो संभव है कि आपके नाम की ट्यून ना मिले। अगर आप ट्यून सेट कर चुके हैं तो आपके नंबर पर कॉल करने वालों को आपका नाम सुनाई देगा। 

Share this story