Jio के इन 3 प्लान्स के साथ पाएं डेली डाटा से मुक्ति और बड़ी बचत, जाने डिटेल्स

अगर आप रिलायंस जियो सब्सक्राइबर हैं और आपको डेली डाटा के बजाय एकसाथ सारा डाटा चाहिए तो कंपनी के तीन प्लान्स बेहतरीन वैल्यू ऑफर कर रहे हैं। 
Jio के इन 3 प्लान्स के साथ पाएं डेली डाटा से मुक्ति और बड़ी बचत, जाने डिटेल्स 
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

अगर आप डाटा से जुड़ी जरूरतों के लिए WiFi इस्तेमाल करते हैं और आपको रोज-रोज ढेर सारा डाटा नहीं चाहिए तो इनसे रीचार्ज करना बेस्ट रहेगा। हम बेस्ट वैल्यू प्लान्स की लिस्ट एकसाथ लेकर आए हैं। 

155 रुपये वाला Jio प्लान

सबसे सस्ते अफॉर्डेबल प्लान की कीमत 155 रुपये है और इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। कुल 2GB डाटा के अलावा रीचार्ज करने पर सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS मिलते हैं। इसके साथ जियो फैमिली के ऐप्स- JioTV, JiocCinema और JioCloud का ऐक्सेस मिल रहा है।

395 रुपये वाला Jio प्लान

84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाले 395 रुपये के वैल्यू प्लान में कुल 6GB डाटा मिलता है। किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS भेजने का विकल्प भी सब्सक्राइबर्स को दिया जा रहा है। इस प्लान के साथ भी JioTV, JioCinema और JioCloud ऐप्स का ऐक्सेस दिया जा रहा है। 

1,559 रुपये वाला Jio प्लान

सबसे महंगे इस प्लान में करीब एक साल (पूरे 336 दिनों) की वैलिडिटी मिलती है। इस वैलिडिटी पीरियड के लिए कुल 24GB डाटा मिलता है। इसके अलावा सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS भेजने का विकल्प तो दिया ही गया है। यह प्लान भी जियो ऐप्स (JioTV, JioCinema और JioCloud) का ऐक्सेस ऑफर करता है। 

एलिजिबल यूजर्स को 395 रुपये और 1,559 रुपये वाले प्लान्स से रीचार्ज करने की स्थिति में अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा दिया जा रहा है। इसका फायदा उन यूजर्स को मिल रहा है, जिनके क्षेत्र में जियो की 5G सेवाएं उपलब्ध हैं और जो 5G स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं। 

Share this story