फ्री में घर पर पाएं VIP मोबाइल नंबर, 5G डेटा और OTT संग Jio लाया ये ऑफर
अब आप चाहें तो आसानी से अपने लकी नंबर को अपना मोबाइल नंबर बना सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी गाड़ी के नंबर (VIP कार नंबर भी), ऐनिवर्सरी या बर्थ डेट को भी अपना मोबाइल नंबर सेलेक्ट कर सकते हैं।
आप कंपनी की वेबसाइट से फैंसी मोबाइल नंबर चुन सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मौजूदा मोबाइल नंबर के साथ अप्लाई करना होगा। यह नंबर किसी भी टेलिकॉम कंपनी का हो सकता है। यह नंबर केवल बुक किए गए सिम से जुड़े अपडेट के लिए यूज होगा। आप सिम बुक स्टेटस को ट्रैक भी कर सकते हैं।
ऐसे करें बुक
आपको जियो का फैंसी नंबर तीन आसान स्टेप में अलॉट हो जाएगा। इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी पसंद के अंको को एंटर करना होगा। इसके बाद आपको अपने पसंद के नंबर को सेलेक्ट करना होगा। इन दोनों प्रोसेसर के पूरा होने के बाद आप पेमेंट करके नए सिम की फ्री डिलिवरी को शेड्यूल कर सकते हैं।
फ्री डिलिवरी
नए सिम की डिलिवरी फ्री ऑफ कॉस्ट है। इस सर्विस के बारे में आप जियो की वेबसाइट पर दिए गए FAQ सेक्शन में जा कर और डीटेल जानकारी ले सकते हैं। यह सर्विस केवल जियो प्लस पोस्टपेड प्लान्स के साथ ऑफर की जा रही है। जियो प्लस के पोस्टपेड अनलिमिटेड 5G डेटा और कई शानदार ओटीटी बेनिफिट्स के साथ आते हैं।
इन जियो प्लस प्लान में नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो फ्री:
जियो प्लस का 1499 रुपये वाला प्लान
जियो के इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए 300जीबी डेटा मिलेगा। प्लान 500जीबी तक का डेटा रोलओवर बेनिफिट भी देता है। एलिजिबल यूजर्स को इस प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा का भी मजा मिलेगा प्लान हर दिन 100 एसएमएस और देश भर में सभी नेटवर्क के लिए फ्री कॉलिंग भी देता है।
जियो के इस प्लान में आपको नेटफ्लिक्स मोबाइल, अमेजन प्राइम वीडियो, जियो टीवी और जियो सिनेमा का फ्री ऐक्सेस भी मिलेगा।
699 रुपये वाला प्लान
जियो का यह प्लान तीन अडिशनल फैमिली सिम के साथ आता है। इसमें आपको इंटरनेट यूज करने के लिए 100जीबी डेटा मिलेगा। एलिजिबल यूजर्स को इस प्लान में भी अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा। प्लान में कंपनी 100 फ्री एसएमएस और देश भर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी दे रही है। यह प्लान जियो बेसिक और अमेजन प्राइम के साथ जियो टीवी और जियो सिनेमा का फ्री ऐक्सेस देता है।