खुशखबरी! टैबलेट खरीदें, कीबोर्ड मुफ्त पाएं; लैपटॉप पर भी मिल रही भारी छूट
मौजूदा लैपटॉप लाइनअप में शामिल होने वाले नए मॉडल्स की लिस्ट में Honor MagicBook X14 Pro 2024 और X16 Pro 2024 हैं। इसके अलावा चाइनीज कंपनी ने नया मिडरेंज टैबलेट Honor Pad 9 भी पेश किया है। अब इन तीनों डिवाइसेज की लॉन्च डेट और इनपर मिलने वाले ऑफर्स की जानकारी सामने आ गई है।
Honor Pad 9 टैबलेट के लिए भारत में प्री-ऑर्डर आज 22 मार्च से शुरू हो गए हैं और इसकी सेल 28 मार्च से शुरू होगी। इसके अलावा MagicBook X14 Pro 2024 और X16 Pro 2024 लैपटॉप मॉडल्स के लिए प्री-ऑर्डर 25 मार्च से शुरू होंगे और इनकी सेल अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू होगी। ये डिवाइसेज एक्सक्लूसिवली केवल ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर खरीदे जा सकेंगे।
Honor MagicBook X14 Pro 2024 और X16 Pro 2024 पर ऑफर्स
ऑनर ने नई लैपटॉप रेंज पर खास ऑफर्स की घोषणा की है, जिनकी कीमत 49,990 रुपये से शुरू होती है। ग्राहकों को HDFC बैंक और SBI बैंक क्रेडिट कार्ड्स से भुगतान की स्थिति में 5000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इन्हें 6 महीने तक नो-कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकता है और 2000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी इनपर मिल रहा है। 1 साल के लिए Microsoft Office 365 का कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Honor लैपटॉप्स में 13th जेनरेशन Intel Core i5 H-सीरीज CPUs के साथ 16GB रैम और 512GB SSD स्टोरेज मिलता है। दोनों में ही Windows 11 Home प्री-इंस्टॉल्ड मिलता है और हाई-रेजॉल्यूशन वाले स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। इनमें फुल साइज बैकलिट कीबोर्ड के अलावा 60Wh की बैटरी मिलती है, जिससे 10 घंटों तक का बैकअप आसानी से मिल जाता है।
Honor Pad 9 के स्पेसिफिकेशंस और ऑफर्स
टैबलेट को अमेजेन से 22,499 रुपये में प्री-ऑर्डर किया जा सकता है और ऐसा करने पर इसके साथ ऑनर ब्लूटूथ कीबोर्ड फ्री मिल रहा है। यह कीमत केवल 27 मार्च तक लागू है और इसके बाद डिवाइस 22,999 रुपये में मिलेगा। फीचर्स की बात करें तो इसमें 12.1 इंच का LCD डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर वाले टैबलेट में 8 स्पीकर्स दिए गए हैं और इसकी 8300mAh क्षमता वाली बैटरी को 35W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।