Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब एक पोस्ट में 20 फोटो/वीडियो शेयर करें
अब तक यूजर्स एक पोस्ट में अधिकतम 10 फोटो या वीडियो शेयर कर सकते थे, लेकिन अब इस लिमिट को बढ़ाकर 20 कर दिया गया है। यानी कि अगर आप कोई कैरोसेल पोस्ट शेयर कर रहे हैं तो अधिकतम 20 फोटो या वीडियो इसका हिस्सा बन सकते हैं।
मेटा की ओनरशिप वाले प्लेटफॉर्म ने साल 2017 में सबसे पहले कैरोसेल फीचर रोलआउट किया था और अब इसे बड़ा अपग्रेड मिला है। प्लेटफॉर्म ने क्रिएटर्स और यूजर्स की जरूरत समझते हुए पिछली 10 मीडिया कंटेंट्स की लिमिट को सीधे दोगुना कर दिया है। इसके अलावा स्लाइड्स के साथ कोलैब करने और म्यूजिक शेयर करने का विकल्प तो मिल ही रहा है।
ऐसे काम करता है कैरोसेल फीचर
इंस्टाग्राम पर अगर आप एक से ज्यादा फोटो या वीडियोज एक ही पोस्ट में शेयर करना चाहते हैं तो आप कैरोसेल विकल्प इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे पोस्ट्स के नीचे डॉट्स दिखते हैं और राइट स्वाइप करते हुए एक के बाद एक कई फोटो या वीडियो देखे जा सकते हैं। इस तरह किसी एक टॉपिक या सब्जेक्ट के कई फोटो एकसाथ शेयर करने का विकल्प मिल जाता है।
प्लेटफॉर्म ने पिछले कुछ साल में इसके Reels सेक्शन पर काफी फोकस किया और दुनियाभर में Tiktok के विकल्प के तौर पर अपनी पहचान बनाई। हालांकि, यह केवल एक वीडियो प्लेटफॉर्म तक सीमित नहीं रहना चाहता। आपको याद दिला दें, इंस्टाग्राम को सबसे पहले इमेज शेयरिंग ऐप के तौर पर ही डिजाइन किया गया था, इसलिए मौजूदा इमेज सेक्शन के लिए कई फीचर्स रोलआउट हो रहा हैं।