Google Pay हुआ और भी स्मार्ट: नए फीचर्स के साथ पेमेंट बना आसान, जानिए कैसे

Gpay यानी Google Pay यूज करने वाले यूजर्स के लिए खुशखबरी है। कंपनी ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024 में यूपीआई ऐप गूगल पे के नए फीचर्स का ऐलान किया है।
Google Pay हुआ और भी स्मार्ट: नए फीचर्स के साथ पेमेंट बना आसान, जानिए कैसे
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

नए फीचर्स की लिस्ट में UPI Circle, UPI Voucher/eRupi, Clickpay QR Scan, प्रीपेड यूटिलिटी पेमेंट्स और RuPay कार्ड्स से टैप ऐंड पे के साथ कई और फीचर भी शामिल हैं। कंपनी ने कहा कि वह इन फीचर को इस साल के आखिर में यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी। आइए डीटेल में जानते हैं गूगल पे के इन नए फीचर्स को बारे में।

यूपीआई सर्किल

यूपीआई सर्किल NPCI का नया फीचर है, जो उन यूजर्स को भी डिजिटल पेमेंट का ऑप्शन देगा जिनके पास बैंक अकाउंट नहीं है। इसके लिए इन यूजर्स को फ्रेंड्स और फैमिली में यूपीआई अकाउंट यूज करने वाले यूजर की जरूरत पड़ेगी। यह फीचर घर के उन बुजुर्गों के काफी काम आ सकता है, जिनके पास बैंक अकाउंट या गूगल पे लिंक्ड अकाउंट नहीं है।

गूगल पे इसके लिए प्राइमरी यूजर को पार्शियल डेलिगेशन प्रिविलेज देगा। इसमें प्राइमरी यूजर को हर ट्रांजैक्शन को अप्रूव करना होगा। वहीं, फुल डेलिगेशन में यूजर मंथली 15 हजार रुपये तक की लिमिट तय कर सकते हैं।

यूपीआई वाउचर या eRupi

यूपीआई वाउचर eRupi एक डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर फीचर है, जो साल 2021 में लॉन्च हुआ था। अब गूगल पे यूजर भी इसे इस्तेमाल कर सकेंगे। इसकी मदद से यूजर यूपीआई से बैंक अकाउंट लिंक न होने पर भी डिजिटल पेमेंट्स के लिए लिंक्ड मोबाइल नंबर से एक प्रीपेड वाउचर जेनरेट कर सकेंगे। इस फीचर के लिए गूगल ने NPCI और डिपार्टमेंट ऑफ फाइनैंशियल सर्विस से पार्टनरशिप की है।

क्लिकपे QR स्कैन और यूटिलिटी बिल पेमेंट

यह बिल पेमेंट के लिए गूगल पे में ऑफर किया जाने वाला नया फीचर है। यह यूजर्स को ऐप के अंदर ही QR को स्कैन करके बिल पेमेंट करने का ऑप्शन देगा। इसके लिए बिलर को कस्टमर के लिए कस्टमाइज्ड QR कोड जेनरेट करने की जरूरत पड़ेगी।

इसके अलावा कंपनी यूजर्स को कस्टमर डेटा ऐड करने पर प्रीपेड यूटिलिटी बिल्स की डीटेल और पेमेंट का ऑप्शन दिखाएगा। यह काफी हद तक पेटीएम में ऑफर किए जाने वाले फीचर की तरह है। इस फीचर को गूगल NPCI Bharat Billpay के साथ मिलकर ऑफर करने वाला है।

टैप ऐंड पे विद RuPay कार्ड और यूपीआई लाइट

टैप ऐंड पे विद RuPay कार्ड फीचर इस साल के आखिर में गूगल पे यूजर्स को मिल जाएगा। इसकी मदद से यूजर ऐप में अपने रुपे कार्ड को ऐड करके फोन में NFC के जरिए कार्ड मशीन पर टैप और पे कर सकते हैं। खास बात है कि इसमें कार्ड के डीटेल भी सेव नहीं होंगे। इसी तरह यूपीआई लाइट में भी कंपनी ऑटोपे का एक फीचर देने वाली है। यह फीचर सेट अमाउंट से बैलेंस कम होने पर वॉलेट को ऑटोमैटिकली टॉप-अप कर देगा।

Share this story