Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

जियो यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, इन तीन रिचार्ज पर पाएं ₹700 तक का कैशबैक

मोबाइल यूजर्स कुछ चुनिंदा रिचार्ज प्लान पर इस खास ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। जियो का कहना है कि ग्राहकों को 899 रुपये और 999 रुपये के तिमाही प्लान और 3599 रुपये के वार्षिक प्लान के साथ 700 रुपये के फायदे मिलेंगे।
जियो यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, इन तीन रिचार्ज पर पाएं ₹700 तक का कैशबैक
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

Reliance Jio के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। रिलायंस जियो अपनी 8वीं सालगिरह पर जियो यूजर्स के लिए एनिवर्सरी ऑफर लेकर आया है। मोबाइल यूजर्स कुछ चुनिंदा रिचार्ज प्लान पर इस खास ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। जियो का कहना है कि ग्राहकों को 899 रुपये और 999 रुपये के तिमाही प्लान और 3599 रुपये के वार्षिक प्लान के साथ 700 रुपये के फायदे मिलेंगे।

यह ऑफर 5 से 10 सितंबर तक चलेगा। बता दें कि 13 करोड़ 5G यूजर्स समेत आज जियो के पास 49 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। चलिए डिटेल में बताते हैं ऑफर में क्या-क्या मिलेगा…

रिचार्ज पर ग्राहकों को मिलेंगे ये फायदे

  • ऑफर में 175 रुपये की कीमत वाले 10 OTT ऐप्स के सब्सक्रिप्शन के साथ 10GB का डेटा पैक मिलेगा। इसकी वैलिडिटी 28 दिन की होगी।
  • इसके साथ ही जोमैटो ग्राहकों को का 3 महीने का गोल्ड सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त दिया जाएगा।
  • इतनी ही नहीं, ग्राहकों को AJIO से 2999 रुपये से ज्यादा की खरीदारी पर 500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जाएगा।

लेकिन ध्यान रहें कि इसे ऑफर का लाभ 5 सिंतबर से 10 सितंबर के बीच रिचार्ज करने वाले ग्राहकों को ही मिलेगा।

इन तीन प्लान्स पर मिल रहा एनिवर्सरी ऑफर

899 रुपये का प्रीपेड प्लान

यह प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। इसके अलावा, प्लान में ग्राहकों को डेली 2GB डेटा और 20GB एक्स्ट्रा डेटा मिलता है। इस प्लान के ग्राहकों अनलिमिटेड 5G डेटा के लिए भी एलिजिबल हैं। एडिशिनल बेनिफिट के तौर पर प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का एक्सेस भी मिलता है।

999 रुपये का प्रीपेड प्लान

यह प्लान 98 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। इसके अलावा, प्लान में ग्राहकों को डेली 2GB डेटा मिलता है। इस प्लान के ग्राहक भी अनलिमिटेड 5G डेटा के लिए एलिजिबल हैं। एडिशिनल बेनिफिट के तौर पर प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का एक्सेस भी मिलता है।

3599 रुपये का प्रीपेड प्लान

यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। इसके अलावा, प्लान में ग्राहकों को डेली 2.5GB डेटा मिलता है। इस प्लान के ग्राहक भी अनलिमिटेड 5G डेटा के लिए एलिजिबल हैं। एडिशिनल बेनिफिट के तौर पर प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का एक्सेस भी मिलता है।

Share this story